रॉ में इस बार एलिमिनेशन चैंबर का ब्लिड अप सभी फैंस को देखने को मिला। इस हफ्ते रेड ब्रांड का सबसे बड़ा मुकाबला गौंटलेट मैच था। इस मुकाबले में एलिमिनेशन चैंबर मैच के सभी सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। हालांकि इस मैच को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने खतरनाक तरीके से अपने नाम किया लेकिन कई रिकॉर्ड भी इस मैच में बने। वहीं ऑफ एयर को भी फैंस द्वारा पसंद किया गया क्योंकि कैमरा बंद होने के बाद मैट हार्डी और ब्रे वायट की जंग हुई। गौंटलेट मुकाबले को रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने शुरु किया। सैथ ने रॉलिंस को पिन किया जबकि उसके बाद सीना रिंग में पहुंचे। सैथ रॉलिंस ने सीना को भी पिन कर सभी को चौंका दिया। सीना बाद रिंग में इलायस आए और उन्होंने सैथ रॉलिंस को पिन कर दिया। हालांकि पिन होने के बाद रॉलिंस ने बड़ा इतिहास रचा। सैथ पहले ऐसे रैसलर बने जिन्होंने एक घंटा और पांच मिनट तक रिंग में वक्त बिताया। हालांकि अंत में स्ट्रोमैन और द मिज बचे थे लेकिन स्ट्रोमैन ने अपना कहर मिजटूराज पर बरसाया और जीत दर्ज की। इसके अलवा रॉ में नाया जैक्स ने असुका पर वार किया जबकि टैग टीम चैंपियनशिप भी देखने को मिली। इस सबके बाद मैट हार्डी और ब्रे वायट को डार्क मैच में दिखाया गया। इस मुकाबले को मैट हार्डी ने जीत लिया। अब एलान कर दिया गया है कि ब्रे वायट और मैट हार्डी का सिंगल्स मैच एलिमिनेशन चैंबर में होने वाला है। कुल मिलाकर देखा जाए तो रेड ब्रांड का ये एपिसोड शानदार था, वहीं कुछ फैंस का मानना है कि गौंटलेट मैच को बाद में करवाया जाना चाहिए था क्योंकि मैच में स्ट्रोमैन ने काफी आंतक मचाया जिसको अंत में ज्यादा पसंद किया जाता। खैर, रॉ का एक्सक्लूसिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर 25 फरवरी(भारत में 26 फरवरी) को होने वाला है। अब देखना होगा कि इस मैच को तो स्ट्रोमैन ने जीत लिया है लेकिन क्या पीपीवी में जीत दर्ज कर स्ट्रोमैन रैसलमेनिया का टिकट हासिल करते हैं या नहीं।