आज हुए मनडे नाइट रॉ में जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के द्वारा बैटलग्राउंड के लिए मैच को लेकर अपनी दावेदारी वाले सैगमेंट के अलावा न्यू डे और वायट फैमिली के बीच हुआ सैगमेंट काफी अच्छा था। रॉ शुरु होने से पहले खबर आई थी कि फिन बैलर बैकस्टेज मौजूद हैं और उनका डैब्यू देखने को मिल सकता है। इसकी वजह से रॉ को अच्छा मोंमेंटम मिला। WWE रॉ की शुरुआत सैथ रॉलिंस ने करते हुए रोमन रेंस के सस्पेंशन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अब बैटलग्राउंड में डीन एम्ब्रोज और उनके बीच वन ऑन वन मैच होना चाहिए। एम्ब्रोज ने कहा कि ट्रिपल थ्रेट मैच ही होना चाहिए। जॉन सीना औऱ एजे स्टाइल्स के आने के बाद फैटल 5 वे मैच की बात सामने आई। अभी तक बैटलग्राउंड के मेन इवेंट में कोई बदलाव नहीं है। सैथ रॉलिंस ने रॉ के मैच में सीना और डीन एम्ब्रोज ने एजे स्टाइल्स को हराया। एम्ब्रोज के मैच के बाद क्लब से मार खाकर सीना लॉकर रूम में चले गए थे। द क्लब ने सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर डीन एम्ब्रोज मारा। लेकिन डीन को बचाने के लिए एंजो, कैस और बिग शो आ गए। जिसके बाद 8 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला, जिसे बिग शो ने कार्ल एंडरसन को पिन करके जीता।