इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में द मिज और मिजटूराज का सामना हुआ सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और जैफ हार्डी से। इस मैच में सैथ रॉलिंस ने द मिज को कर्ब स्टॉम्प देकर अपनी टीम के लिए जीत हासिल की। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद रॉलिंस ने बैलर और जैफ के साथ मिलकर क्राउड को एड्रैस किया। सैथ रॉलिंस के लिए यह वीकेंड शानदार रहा, उन्होंने रैसलमेनिया में द मिज और फिन बैलर के खिलाफ हुए ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया और ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले शील्ड के तीसरे और WWE के 11वें सुपरस्टार बने। रॉलिंस ने रॉ में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा। रॉलिंस की शानदार फॉर्म को देखते हुए देखना होगा कि WWE ने उनके लिए क्या सोच रखा है। शो के ऑफ एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस ने वापसी कर रहे जैफ हार्डी को सम्मान दिया और उसके बाद क्राउड से कुछ ऐसा कहा जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। उन्होंने फैंस से पूछा कि किसी के पास बीचबॉल है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। रॉलिंस को आखिकार बीचबॉल मिल गई और उन्होंने कहा कि फैंस को कई बार बीचबॉल्स के साथ देखा है और वो भी इसमें जॉइन करना चाहते हैं।
सैथ रॉलिंस अपनी आईसी चैंपियनशिप को पूर्व चैंपियन द मिज के खिलाफ 6 मई(भारत में 7 मई) को न्यू जर्सी में होने वाले बैकलैश पीपीवी में डिफेंड करेंगे। सैथ रॉलिंस WWE के सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक हैं और रॉ के ऑफ एयर में जो हुआ, उसे देखकर फैंस को काफी मजा आया। बैकलैश पीपीवी के लिए अबतक इसके अलावा रोमन रेंस और समोआ जो के बीच मैच का एलान भी हो गया है।