ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के बाद रॉ का ये पहला एपिसोड था जिसको फैंस ने काफी पंसद किया क्योंकि इस एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने खुद अपना प्रोमो किया । इस प्रोमो में रोमन रेंस और समोआ जो ने दखल दिया लेकिन कुल मिलाकर ये काफी अच्छा नजारा था। उधर शील्ड की एक बार फिर झलक दिखी जब डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस ने एक दूसरे का रिंग में बचाव किया। रॉ के आखिरी सैगमेंट में सैथ रॉलिंस पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज ने बो डैलस और कर्टिस एक्सल के साथ मिल कर अटैक किया लेकिन वहां डीन एम्ब्रोज पहुंच गए और अपने पूर्व पार्टनर को बचा लिया। इस पूरे सैगमेंट के बाद रॉ का एपिसोड खत्म हो गया लेकिन ऑफ एयर होने के बाद डीन एम्ब्रोज ने अपना प्रोमो किया।
एम्ब्रोज ने अपने प्रोमो में कहा - "WWE अब हर जगह जा रहा है और काफी अच्छा कर रहा है। फैंस भी इसको काफी पंसद कर रहे हैं। हम यूएस में अच्छी जगह, अच्छे लोगों के साथ काम कर रहे है। मैं फैंस का धन्यवाद करना चाहता हूं कि आप सभी के कारण इतना जोश सुपरस्टार्स के अंदर आता है तभी वो आपके लिए परफॉर्म कर पाते हैं।" इससे पहले रॉ में द मिज का सैगमेंट हो रहा था। इस सैगमेंट मिज ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में मिली जीत का जश्न मना रहे थे। मिज के साथ बो डैलास, कर्टिस एक्सल और मरीस थी, उन सभी को मिज हॉलीवुस्टाइल में अवॉर्ड दे रहे थे कि डीन एंब्रोज वहां पहुंच गए और तीनों पर अटैक कर दिया। हालांकि पलटवार करते हुए मिज एंड कंपनी डीन पर अटैक कर दिया तभी सैथ रॉलिंस वहां पहुंच गए और डीन को बचा लिया। इस नजारे को देखते हुए लगा की शील्ड शायद फिर से बनने वाली है लेकिन बैकस्टेज डीन ने इस मुद्दें पर साफ इंकार कर दिया।