ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ?

WWE रॉ का एपिसोड अमेरिका के टैनेसी में हुआ। शो के दौरान कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। शो की शुुरुआत जहां डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ हुई, वहीं अंत रोमन रेंस और समोआ जो के मैच के साथ हुआ, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर दोनों को मारा। इस बार रॉ के ऑफ एयर होने के बाद कोई भी डार्क मैच नहीं हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मेन इवेंट मैच में समोआ जो और रोमन रेंस की धुलाई की, उसके बाद वो बैकस्टेज चले गए और शो का अंत हो गया। रॉ ऑफ एयर होने के बाद रैफरियों ने आकर दोनों ही सुपरस्टार्स को चैक किया। सबसे पहले बैकस्टेज समोआ जो गए, फिर रोमन रेंस गए। रोमन रेंस के जाते हुए उनका म्यूजिक बजा। दरअसल रोमन रेंस और जो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए मैच हो रहा था। इस मैच को जीतने वाले रैसलर का सामना समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से होता। लेकिन स्ट्रोमैन द्वारा किए गए अटैक के बाद मैच बेनतीजा खत्म हुआ। अब अगले हफ्ते कर्ट एंगल ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी को लेकर बड़ा एलान करेंगे। इसके अलावा शो में द मिज़ और उनकी टीम मिज़टूराज ने डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस की पिटाई की। वहीं फिन बैलर और इलायस सैमसन से बीच मैच में डिसक्वालीफिकेशन से बैलर की जीत हुई। द ड्रिफ्टर सैमसन ने अपने गिटार को बैलर के सिर पर देकर मारा। वहीं रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को बेली के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अगले हफ्ते रॉ के लिए WWE ने कुछ बड़े मैचों का एलान किया है। अब रॉ में जो कुछ भी होगा, वो समरस्लैम को ध्यान में रखकर किया जाएगा।