सर्वाइवर सीरीज़ के लिए आज रॉ में जो बिल्ड अप हुआ, उसे देखकर कहा जा सकता है की आज का शो एक सुपरहिट शो था। यहाँ सभी बुकिंग बेहतरीन थी, और लोगों को एक के बाद एक एंटरटेनमेंट पैकेज देखने को मिले। सभी की नज़र इस बात पर थी की गोल्डबर्ग का क्या आज ब्रॉक लैसनर से सामना होगा या वो दोनों अलग-अलग प्रोमो देंगे। लेकिन ब्रॉक और गोल्डबर्ग एक बेहतरीन प्रोमो में शामिल हुए। उन्होने एक समा बांध दिया, और लोगों को इस मैच से और भी उम्मीदें बढ़ गई। ये मैच सर्वाइवर सीरीज़ में होगा। वहीं दूसरी ओर रॉ में एक और बेहतरीन सेग्मेंट था। इस सेग्मेंट में पहले स्मैकडाउन से शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन रिंग में आए, और उन्होने टीम रॉ का सामना किया। ऐसा लग रहा था की ये सब अकेले हैं, लेकिन फिर स्मैकडाउन की पूरी टीम भी वहाँ आई। इन सबके बीच में काफी अच्छी बातें हुई, और जहां क्रिस जैरीको, सैथ रॉलिन्स, डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स जैसे माइक पर बेहतरीन स्टार्स हों वहाँ लोगों को एक अच्छा शो ही मिलता है। खैर इन सब ट्रेश टॉकिंग्स के बाद ये सब आपस में लड़ गए, और लोगों को सर्वाइवर सीरीज़ में होंगे वाले ट्रेडिश्नल मैच की एक झलक मिली, आज टीम स्मैकडाउन को रॉ ने चारों खाने चित कर दिया, और इसमें मेन बात रही रोमन रेन्स और सैथ का साथ आना। इसके बाद रॉ ऑफ एयर हो गई, लोग सोच रहे थे की अरेना में बैठे लोगों के लिए WWE कोई बड़ा मैच करवाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसके बाद दोनों ब्रैंड की टीम ने एक-दूसरे को आराम से देखा, और ये सब यहाँ से चले गए, फिर वहाँ जो जो ने लोगों का शुक्रिया अदा किया, और ऑफ एयर का भी अंत हुआ।