WWE मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट मैच में आज कंपनी के बड़े सुपरस्टार बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन आमने सामने हुए। दोनों ने एक शानदार मैच दिया और एक दूसरे को हराने की कोशिश की। आखिर में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग शो को पावरस्लैम देकर मैच में जीत हासिल की। मैच खत्म होने के बाद रोमन रेंस भी आए, लेकिन ब्रॉन ने उनको भी अपना शिकार बनाया।
मंडे नाइट रॉ के ऑफ एयर होने के बाद रिंग में पीपल्स चैंपियन द रॉक नजर आए। दरअसल द रॉक WWE सुपरस्टार पेज और उनके परिवार पर बनने वाली फिल्म “Fighting With My Family” की शूटिंग के लिए स्टेपल्स एरिना में आए थे। द रॉक फैंस के सामने आए और उन्हें रिंग के बीच में आकर सीएम पंक को फोन मिलाया। सीएम पंक ने द रॉक की कॉल का जवाब नहीं दिया, ऐसे में रॉक ने उन्हें एक वॉइस मेल छोड़ा।
हमने आपको कल ही बता दिया था कि आज होने वाले रॉ में द रॉक शिरकत कर सकते हैं। पेज की जिंदगी पर बनने वाले ये फिल्म द रॉक के स्टूडियो और WWE स्टूडियो का एक जॉइंट वैंचर है। इस फिल्म में रॉक के अलावा विंस वॉन, लीना हैडी, निक फ्रोस्ट, थीया ट्रिनेडेज, जैक लॉडेन, फ्लोरेंस पग हिस्सा होंगे। इस फिल्म को स्टीफन मर्चेंट डायरेक्ट कर रहे हैं। आज हुए रॉ में केविन ओवंस और ब्रॉक लैसनर का अलग-अलग सैगमेंट देखने को मिला। रोमन रेंस और ल्यूक गैलोज़, कार्ले एंडरसन के बीच मैच लगातार दूसरे हफ्ते बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। इस मैच में डिसक्वालीफिकेशन के जरिए ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने जीत हासिल की। वहीं केविन ओवंस ने अपने पुराने दुश्मन सैमी जेन को मात दी। शेमस, सिजेरो को हराकर एंजो और कैस टैग टीम चैंपियनशिप के नए नंबर 1 कंटैंडर बने।The Rock leaves CM Punk a voicemail after RAW goes off air. pic.twitter.com/UMZVPn6hVl
— Colt - WWE Coverage (@WWEColt) February 21, 2017
He's bacccck #WWE #RAW #TheRock #wwelosangeles pic.twitter.com/hsWDPn6CWr
— Josy (@josy0710) February 21, 2017
This is so surreal. #WWELA pic.twitter.com/Slbzerdgp8 — NoDQ.com - WWE News (@nodqdotcom) February 21, 2017
The rock calls @CMPunk from #wwelosangeles #raw pic.twitter.com/7q0b6a2Wqd
— Josy (@josy0710) February 21, 2017