WWE रॉ के ऑफ एयर होने के बाद ब्रॉक लैसनर अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ रिंग में नजर आए। पॉल हेमन ने रिंग में आने के बाद पूरे रॉ रोस्टर के रैसलरों को फाइट करने के लिए ओपन चैलेंज दिया। पॉल के चैलेंज को स्वीकारते हुए बिग शो रिंग में आए। हालांकि वो रिंग में आने के बाद बाद कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। ब्रॉक लैसनर ने बिग शो को F5 दिया।
ये लगातार तीसरा हफ्ता था, जब ब्रॉक लैसनर शो में मौजूद थे लेकिन कैमरे के सामने नहीं आए। ब्रॉक लैसनर को टीवी पर आने के लिए एडवर्टाइज़ किया गया था, लेकिन वो टीवी पर नजर नहीं आए। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनरा का सामना रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग के साथ होगा। वहीं गोल्डबर्ग रैसलमेनिया से पहले रॉ के आखिरी पे-पर-व्यू फास्टलेन में केविन ओवंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे।
आज हुए रॉ के एपिसोड में काफी सारे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। शो में सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, ट्रिपल एच, गोल्डबर्ग, केविन ओवंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बेली, शार्लेट जैसे बड़े स्टार्स मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 27 फरवरी 2017
शो के मेन इवेंट के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन होना था। पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली के साथ बदतमीज़ी की। उसके बाद रोमन रेंस ने आकर ब्रॉन को मारना शुर कर दिया। दोनों ही स्टार्स फैंस के बीच जाकर लड़े। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना मॉन्स्टर रूप दिखाते हुए रोमन को टर्नबकल में दे मारा, उसके बाद टॉप रोप टूटकर गिरकर गई।
वहीं डैब्यू के बाद से बाकी रैसलरों पर छुपकर अटैक करने वाले समोआ जो, सैमी जेन का शिकार बन गए। सैथ रॉलिंस ने वापसी करते हुए रैसलमेनिया में आने को लेकर अपनी स्थिति साफ की। तभी ट्रिपल एच भी एरिना में आ गए और उन्हें रैसलमेनिया मैच में हिस्सा ना लेने की धमकी दी।
रॉ के ऑफ एयर होने के बाद सिर्फ 2 मिनट का ही सैगमेंट हुआ। जिसका हिस्सा ब्रॉक लैसनर, ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन बने।
Brock Lesnar makes an appearance after Raw goes off the air!! pic.twitter.com/6xi7Q6qkpw
— Spenser Williams (@SpenserWilliams) February 28, 2017
@BrockLesnar Dark match in Green Bay for #raw #wwe @brock pic.twitter.com/sPqCMgM9qD — Jason LaCombe (@ezcheezee) February 28, 2017
Luego de terminar #RAW Big Show luchó contra Brock Lesnar. Show perdió y los referís hicieron de las suyas hahaha pic.twitter.com/XPSTHdWIvN
— Hugh Belmont (@HughBelmont) February 28, 2017