रैसलमेनिया से पहले हुए रॉ के आखिरी एपिसोड को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन जिन भी लोगों ने रॉ का एपिसोड देखा होगा, वो समझ गए कि आखिरी एपिसोड उम्मीदों पर खऱा नहीं उतरा। फैंस ने कुछ चौंकाने वाली चीजें जरूर एक्सपैक्ट की होगी, लेकिन फैंस को ऐसा कुछ भी नहीं दिखा। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद रिंग के बाद गोल्डबर्ग ही थे। गोल्डबर्ग आखिर में अपने बेटे के साथ रैम्प पर नजर आए और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। WWE रॉ के आखिरी सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग नजर आए। दोनों के बीच प्रोमो देखने को मिले। गोल्डबर्ग ने आकर रिंग से नीचे उतरे ब्रॉक लैसनर को स्पीयर दिया और चित्त कर दिया। इसके बाद गोल्डबर्ग में जाकर फैंस की तरफ बैल्ट दिखाने लगे और ब्रॉक लैसनर अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ चले गए। इससे पहले ब्रॉक लैसनर ने रिंग में एंट्री की और पॉल हेमन ने गोल्डबर्ग को चेतावनी दी और कहा कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग को सुप्लैक्स सिटी की सैर करवाएंगे। ब्रॉक लैसनर को स्पीयर देने और ऑफ एयर होने के बाद गोल्डबर्ग ने फैंस को गले लगाया और अफने बेटे के साथ रैम्प पर खड़े होकर जश्न मनाया। ये आखिरी मौका है, जब गोल्डबर्ग रॉ में दिखाई दिए हैं, क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ रैसलमेनिया तक का ही है। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग का सामना WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। इससे पहले रैसलमेनिया 20 में भी दोनों स्टार्स आपस में भिड़े थे। जिसमें जीत गोल्डबर्ग के हाथ लगी थी। इस बार ब्रॉक लैसनर अपनी जीत पाने के लिए बेताब होंगे। इसके अलावा रॉ में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। इस मैच की शर्त है कि अगर सैथ रॉलिंस को मैच के दौरान कुछ भी हुआ, तो वो ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन या फिर WWE के खिलाफ किसी भी तरह का केस नहीं कर पाएंगे।