WWE रॉ में इस हफ्ते का एपिसोड टैनेसी के मैम्फिस से लाइव हुआ। शो की शुरुआत द मिज़ ने की और मेन इवेंट मैच में साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस के बीच विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच स्ट्रीट फाइट मैच देखने को मिला। इस मैच में फिन बैलर ने ब्रे वायट को हराने में मदद की। ब्रे वायट और फिन बैलर की दुश्मनी काफी पुरानी है और उम्मीद की जा सकती है कि दोनों स्टार्स के बीच नो मर्सी पीपीवी में मैच देखने को मिलेगा। दरअसल कर्ट एंगल ने रॉ की शुरुआत में एलान किया कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर मैच के लिए 15 मैन बैटल रॉयल का आयोजन होगा। उसके बाद WWE रॉ के सुपरस्टार्स के बीच बैटल रॉयल मैच शुरु हुआ, जिसमें जैफ हार्डी, मैट हार्डी, बिग शो, कर्टिस एक्सल, बो डैलस, बिग शो, सिन कारा, गोल्डस्ट, जेसन जॉर्डन, ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन समेत बाकी सुपरस्टार्स थे। मैच के दौरान फिन बैलर ने जैफ हार्ड की रनिंग किक मारी और तुरंत ही एरीना में अंधेरा छा गया, उसके बाद ब्रे वायट नजर आए और उन्होंने फिन बैलर को रिंग के बाहर फेंककर एलिमिनेट कर दिया। WWE में अभी फिन बैलर और ब्रे वायट की दुश्मनी जारी रहेगी। आपको बता दें कुछ समय पहले हुए समरस्लैम पीपीवी में द डीमन किंग फिन बैलर का सामना ब्रे वायट के साथ ही हुआ था। इस मैच में डीमन किंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रे वायट पर जीत हासिल की। इसके अलावा आज हुई रॉ में जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच नो मर्सी में होने वाले मैच को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली। इसके बाद दोनों एक टैग टीम मैच का हिस्सा भी बने। वहीं ब्रॉक लैसनर ने अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को धमकी दी। नो मर्सी पीपीवी में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होना है। WWE रॉ के मेन इवेंट मैच में एलैक्सा ब्लिस ने एक बार फिर से WWE विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने साशा बैंक्स को हराकर टाइटल जीता।