रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का सामना इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट मैच में हुआ। शील्ड के पूर्व सदस्यों में से रोमन रेंस ने स्पीयर मारकर सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीत हासिल की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉ के ऑफ एयर होने के बाद दोनों ही स्टार्स रिंग में रहे। एक्सट्रीम रूल्स से पहले हुई आखिरी रॉ में कोई भी डार्क मैच नहीं हुआ। आपको बता दें कि रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, समोआ जो, ब्रे वायट और फिन बैलर का सामना रविवार (भारत में सोमवार) को एक्सट्रीम रूल्स के फैटल 5 वे मैच में होगा। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बन जाएगा और उसका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। एक्सट्रीम रूल्स के फैटल 5 वे मैच के एलान के बाद से ही सभी स्टार्स एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। कल हुई रॉ में बाकी बचे 3 स्टार्स फिन बैलर, समोआ जो और ब्रे वायट ट्रिपल थ्रैट मैच में नजर आए। इस मैच में जीत हासिल कर समोआ जो ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। वहीं मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस को जीत मिली। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस रिंग में ही रुके रहे और दोनों के बीच काफी तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद सैथ रॉलिंस रिंग से उतरकर चले गए और रोमन रेंस ने फैंस के सामने पोज़ किया और शो का अंत हुआ। एक्सट्रीम रूल्स को होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में WWE ने आखिरी रॉ एपिसोड में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। अभी की अफवाहों के मुताबिक, फिन बैलर को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन WWE में कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता क्योंकि यहां कुछ भी हो सकता है। इस मैच पर पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर की नजर होगी क्योंकि विजेता का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ जुलाई में ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में होगा।