मंडे नाइट रॉ के ऑफ एयर होने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस और सैथ रॉलिंस के बीच डार्क मैच हुआ। आज हुए मंडे नाइट रॉ में 2 टाइटल मैच देखने को मिले। सर्वाइवर सीरीज़ को ध्यान में रखकर फाइट्स हुईं। ये हैल इन ए सैल पीपीवी के बाद पहली रॉ थी। हैलोविन थीम पर आधारित रॉ में बैटल रॉयल हुआ, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन विजेता बनकर उभरे। बैटल रॉयल में उन्होंने 11 दूसरे रैसलरों को पटखनी दी। सर्वाइवर सीरीज में होने वाले मैच के लिए रॉ की टीम में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह पक्की हो चुकी है। एंजो और ल्यूक गैलोज़ के बीच हैलोविन थीम पर आधारित मैच हुआ। इसके अलावा क्रूजरवेट डिवीजन का 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और क्रिस जैरिको का सामना हुआ। इस मैच को सबसे ज्यादा हाइप मिली क्योंकि पिटते हुए रोमन रेंस को बचाने के लिए सैथ रॉलिंस आए थे। सैथ रॉलिंस ने आकर केविन ओवंस और क्रिस जैरिको की पिटाई की और उन्हें भगाया। WWE रॉ का मेन इवेंट खत्म होने का बाद सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस के बीच डार्क मैच हुआ। इस मैच के दौरान क्रिस जैरिको ने खलल डाला और डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जीत सैथ रॉलिंस के हाथ लगी।