ये हफ्ता WWE फैंस के लिए शायद साल का सबसे अच्छा हफ्ता रहा होगा। सर्वाइवर सीरीज़ में जो मैच हुए वो कह सकते हैं की शायद ही हमें कभी और देखने को मिलें। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मैच तो था ही यादगार लेकिन दूसरी ओर टीम स्मैकडाउन और रॉ का भिड़ना भी सबको याद रहेगा। उसके बाद कल की रॉ भी काफी अच्छी रही, और पता चला की गोल्डबर्ग अभी रिटायर नहीं हो रहे हैं। आज की स्मैकडाउन से उम्मीद थी की वो रॉ के जवाब में एक बेहतरीन शो देगी, और हुआ भी ऐसा ही। आज की स्मैकडाउन एक बेहतरीन शो था, यहाँ बिल्कुल भी ठहराव नहीं दिखा, जो बैस्ट था। आज स्मैकडाउन की मेन कहानी जेम्स एल्सवर्थ के आस-पास ही घूमती रही, और उन्हे एजे स्टाइल्स ने लड़ने के लिए चैलेंज दे दिया। एजे ने जेम्स को उनका कांट्रैक्ट दाव पर रखने के लिए कहा, जिसके लिए जेम्स मान गए। सबको पता था की जेम्स इस लड़ाई को अकेले नहीं जीत सकते, और हुआ भी ऐसा ही जेम्स ने डीन एम्ब्रोज़ की मदद से मैच जीता। इसके बाद टीवी दर्शकों के लिए स्मैकडाउन का अंत हुआ। लेकिन अरेना में बैठे लोगों के लिए स्मैकडाउन अभी खत्म नहीं हुई थी। यहाँ एक डार्क मेन इवैंट हुआ। इस लड़ाई में डीन एम्ब्रोज़ और केन की टीम का सामना ल्यूक हार्पर और ब्रे वायट से हुआ, और यहाँ टीम एम्ब्रोज़ की जीत हुई।