इस हफ्ते लंदन के O2 एरीना से रॉ का लाइव प्रसारण हुआ था। ऑन एयर होने का बाद WWE ने काफी शानदार और स्पेशल सैगमेंट फैंस के लिए यहां रखा था। एरीना आज पूरा फुल दिखाई दिया। रॉ का अंतिम सैगमेंट में केविन ओवंस, बॉबी लैश्ले और इलायस के बीच मैच था। सैमी जेन की वजह से केविन ओवंस ने ये ट्रिपल थ्रैट मैच जीतकर मनी इन द बैंक के लिए क्वालीफाई किया। 17 जून को मनी इन द बैंक का आयोजन होगा। इसके साथ ही रॉ का अंत हुआ। सैमी जेन ने लैश्ले पर अटैक किया और अपनी फ्यूड आगे के लिए जारी रखी है। लेकिन ये शो का अंत नहीं था। जब सैमी जेन और केविन ओवंस रिंग से बाहर चले गए थे तब बॉबी लैश्ले पर पीछे से इलायस पर हमला किया। सैथ रॉलिंस ने इसका बाद आकर उन्हें बचाया लेकिन जब रॉलिंस भी फंस गए तो फिर उनके पुराने साथी रोमन रेंस भी आ गए और तीनों ने फिर हाथ ऊपर किए। सिक्स मैन टैग टीम मैच इलायस , केविन ओवंस, सैमी जेन का मुकाबला बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच हुआ। क्राउड इस बीच इलायस के लिए चैंट कर रहे थे। गिटार उठाकर वो गाना गाने के लिए तैयार भी हुए।लेकिन सैथ रॉलिंस ने माइक ले लिया और उन्होने गाना गाया। इसके बाद बॉबी लैश्ले ने सुपलैक्स सैमी जेन को मारा, फिर रॉलिंस ने इलायस को अपना मूव दिया और अंत में रोमन रेंस ने केविन ओवंस को स्पीयर देकर मैच जीत लिया। मैच के बाद सैथ रॉलिंस ने इलायस को बुलाया और अपना गाना खत्म करने को कहा।
अगले हफ्ते फिर WWE यूनाइटेेड स्टेट्स लौट जाएगा। अगले महीने मनी इन द बैंक का आयोजन होगा। WWE इसकी तैयारी में पूरी तरह जुट चुका है। फैंस अब अगले हफ्ते की रॉ देखने का इंतजार कर रहे है।