इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में कई शानदार चीजें देखने को मिली। शो के दौरान कई अच्छे मैच हुए और कुछ बड़े एलान भी किए गए। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद रिंग में ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन आए, हालांकि ये दोनों ही स्टार्स रॉ के मेन शो का हिस्सा आज नहीं थे। ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन ने रिंग में आने के बाद पूरे रोस्टर को लड़ने के लिए ओपन चैलेंज दिया। लैसनर के ओपन चैलेंज को स्वीकार करते हुए द बिग शो बाहर आए। बिग शो ने रिंग में एंट्री लेते ही लैसनर को चोकस्लैम देने की कोशिश की, लेकिन ब्रॉक लैसनर ने खुद को बचाते हुए बिग शो को F5 दे दिया। दोनों स्टार्स के बीच ये सैगमेंट 1 मिनट के करीब चला। इससे पहले सॉल्ट लेक सिटी में हुए लाइव इवेंट के दौरान भी ब्रॉक लैसनर और बिग शो का सामना हुआ था, जिसमें लैसनर को जीत हासिल हुई थी। आपको बता दें कि आज की रॉ की शुरुआत समाओ जो के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के साथ हुई, जहां रोमन रेंस ने आकर समाओ जो को चैलेंज किया। जिसके बाद दोनों स्टार्स के बीच रॉ के मेन इवेंट में मैच हुआ। इस मैच में समाओ जो ने रोमन रेंस की धुलाई की। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैच में दखल दिया और रोमन रेंस को बहुत बुरी तरह से मारा। आखिर में जीत समाओ जो को मिली। ये WWE में समाओ जो का पहला मैच था। इसके अलावा गोल्डबर्ग ने रॉ में आते हुए ब्रॉक लैसनर के रैसलमेनिया मैच के चैलेंज को स्वीकार किया और उन्हें फास्टलेन पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए केविन ओवंस को चैलेंज किया। बाद में WWE ने इस मैच को लेकर एलान कर दिया। अब इन दोनों स्टार्स के बीच फास्टलेन में मैच होगा। रॉ में यूएस चैंपियनशिप के लिए सैमी जेन और क्रिस जैरिको के बीच मैच हुआ था। केविन ओवंस की वजह से जैरिको अपना टाइटल बचाने में कामयाब रहे। Lesnar is here !!!!! pic.twitter.com/geSu8tegXA — Jay (@JasonAguilarWWE) February 7, 2017 @BustedOpenRadio dark match Brock vs Big Show pic.twitter.com/LDtMEwmt0n — Mr Plow (@theMrPlow) February 7, 2017 @WrestleTalk_TV dark match after raw!!!! pic.twitter.com/YWwt5FWqDe — Rosario (@glovesaveluongo) February 7, 2017