इस हफ्ते का मंडे नाइट रॉ न्यू ऑरलियंस के स्मूदी किंग सैंटर में हुआ। रॉ में काफी सारे मैच हुए और शॉन माइकल्स, अंडरटेकर ने वापसी की। दोनों ने ही अलग-अलग सैगमेंट्स में वापसी की। शॉन माइकल्स रिंग में खड़े होकर अपनी आने वाले फिल्म के बारे में बात कर रहे थे, तभी रूसेव, लाना और जिंदर महल ने आकर उनकी बेइज्जती करनी शुरु कर दी। इसके तुरंत बाद एंजो और कैस भी वहां आ गए, जिसके बाद बिग कैस और जिंदर महल के बीच मैच हुआ। मैच के दौरान फैंस को काफी लंबे समय बाद स्वीट चिन म्यूजिक देखने को मिला। शॉन माइकल्स ने रूसेव को रिंग के बाहर स्वीट चिन म्यूजिक दिया। ऑफ एयर होने के बाद रॉ में क्रिस जैरिको और केविन ओवंस जीत का जश्न मना रहे थे। तभी रिंग में अंडरटेकर आ गए, केविन ओवंस ने अंडरटेकर पर तंज कसते हुए कहा कि अंडरटेकर उनकी मम्मी के फेवरेट रैसलर हैं। केविन ओवंस ने अंडरटेकर के आगे जैरकिो को कर दिया। अंडरटेकर ने क्रिस जैरिको को चोकस्लैम दिया। जैरिको को चोकस्लैम देने के बाद उन्होंने केविन ओवंस को भी चोकस्लैम दिया। इससे पहले अंडरटेकर ने रॉ में वापसी की और एलान किया कि वो रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेंगे। रॉयल रम्बल 29 जनवरी को टैक्सस के सैन एंटोनियो में होगा। रॉ के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस का सामना हैंडीकैप मैच में क्रिस जैरिको और केविन ओवंस के साथ हुआ। जैरिको ने रोमन रेंस को हराया और वो नए यूएस चैंपियन बने। इससे पहले यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच सबसे पहले हुआ था, लेकिन मैच के दौरान ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस पर अटैक कर दिया और मैच को बीच में ही रोकना पड़ा। जिसके बाद ये मैच आखिर में हुआ। After Raw went of the air Undertaker comes out and Chokeslam Owens & Jericho , Buried the New US Champ - Jericho pic.twitter.com/qSQ9xOrPpy — Nishant Verma (@verma1nishant) January 10, 2017 @WrestlingInc pic.twitter.com/BiM7enXQh6 — Sisco.? (@TheDudeSisco) January 10, 2017