एक्सट्रीम रूल्स के बाद आज पहली रॉ थी, और हमेशा की तरह यहाँ कुछ बेहतरीन मैच भी हुए। मनी इन द बैंक के लिए अब सब तैयार हो रहा है। इसी कड़ी में आज सैथ रॉलिन्स की वापसी रॉ में कई महीनों बाद हुई। लेकिन आज का मेन इवैंट था केविन ओवन्स vs एजे स्टाइसल। जहां एक बड़े मैच में एजे स्टाइल्स की हार हुई। केविन ओवन्स मैच जीते और मनी इन द बैंक टूर्नामेंट में आगे बढ़े। उसके बाद रॉ खत्म हो गई, और टीवी दर्शकों के लिए शो का अंत हुआ। पर अरेना में मौजूद लोगों के लिए WWE ने कुछ खास प्लैन किया हुआ था। मैच के बाद ओवन्स ने कहा वो मनी इन द बैंक जीतकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को अपने नाम करेंगे। फिर उन्होने सैथ की नकल भी की। उसके बाद वहाँ रोमन रेंस आ गए, और उन्होने आते ही ओवन्स को सुपरमैन पंच मारा, और स्पीयर देकर उन्हे रिंग से चलता किया। लोगों ने देखा की ओवन्स भी वहाँ से फिर जल्दी से चले गए। ऑफ एयर होने के बाद जो भी इवैंट होता है उसका असली कहानी से कोई भी लेना देना नहीं होता है। ये मैच बस अरेना में मौजूद लोगों के लिए होते हैं। टीवी पर ये कभी प्रसारित नहीं होते।