मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर रिंग में एक दूसरे के सामने साथ थे। जब ये तीनों रैसलर रिंग में मौजूद थे, तभी शो खत्म हो गया था। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद ब्रॉक लैसनर रिंग से गए। जिसके बाद गोल्डबर्ग और डैडमैन एक दूसरे को लगातार घूरने लगे। उसके बाद गोल्डबर्ग भी रिंग छोड़कर चले गए, अंडरटेकर रिंग में अकेले खड़े रहे और शो का अंत हो गया। गोल्डबर्ग का रॉयल रम्बल से पहले आखिरी मंडे नाइट रॉ के लिए बुक किया गया था, लेकिन ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर के आने से शो अच्छा हो गया। ये सभी रैसलर रॉयल रम्बल मैच में शिरकत करेंगे। गोल्डबर्ग रॉ के मेन इवेंट में वो रॉयल रम्बल मैच जीतने को लेकर प्रोमो कर रहे थे, तभी पॉल हेमन ने आकर गोल्डबर्ग के प्रोमो में दखल डाल दी। पॉल हेमन ने उसके बाद ब्रॉक लैसनर के आने का एलान किया और ब्रॉक लैसनर एरिना में आ गए। गोल्डबर्ग के ललकारने के बाद ब्रॉक लैसनर रिंग में आ गए और गोल्डबर्ग के सामने आकर खड़े हो गए। तभी अंडरटेकर का म्यूजिक बज़ा और वो रिंग में आकर खड़े हुए। उसके बाद तीनों ही रैसलरों ने एक दूसरे को घूरना शुरु कर दिया। फैंस के मुताबिक तीनों रैसलरों की हाथापाई नहीं हुई। पहले ब्रॉक लैसनर और फिर गोल्डबर्ग रिंग के बाहर चले गए। अंडरटेकर रिंग के अंदर थे, तब शो का अंत हुआ। अलामाडोम में होने वाले रॉयल रम्बल मैच को जीतकर ये स्टार्स रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनना चाहेंगे। WWE के 3 लैजेंड्स को एक साथ रिंग में खड़ा देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। I freaked out so hard ?? #Undertaker #RAWCleveland pic.twitter.com/xKUrv2VLRK — Mylie Marie (@Mylie_Marie) January 24, 2017 There can be only one... #Undertaker #RAWCleveland pic.twitter.com/WNBbDRqrNe — Brendon (@BDCLE29) January 24, 2017 Final segment from #RAWCleveland and off the air with Goldberg, Brock Lesnar & Undertaker - https://t.co/ofF4H97Q2Z — Matt Loede (@MattLoede) January 24, 2017