इस बार WWE रॉ के ऑफ एयर होने के बाद फैंस को सैथ रॉलिंस की स्पीच सुनने को मिली। सैथ रॉलिंस ने रॉ के बाद फैंस को शुक्रिया कहा और बोले कि उनका साथ देने के लिए फैंस का तहे दिल से धन्यवाद। सैथ रॉलिंस की स्पीच को आप नीचे दिए गए ट्वीट में सुन सकते हैं।
WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एलान करते हुए सैथ रॉलिंस समेत 5 रैसलरों को यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सुनहरा मौका दिया है। कर्ट एंगल ने कहा कि ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी के नाम के लिए एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, समोआ जो और ब्रे वायट के बीच फैटल 5 वे मैच होगा। रॉ में आज फैंस को 2 मेन इवेंट मैच देखने को मिले। एक मेन इवेंट मैच में रोमन रेस का सामना फिन बैलर के साथ हुआ, जबकि दूसरे में ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस के बीच टक्कर देखने को मिली। रोमन रेंस ने फिन बैलर के खिलाफ जीत दर्ज की। रोमन रेंस की फिन बैलर पर ये पहली सिंगल्स मैच में जीत थी। रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में कर्ट एंगल के बड़े एलान के बाद फिन बैलर और रोमन रेंस के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों स्टार्स के बीच मैच का एलान किया गया। वहीं मेन इवेंट मैच में ब्रे वायट का सामना सैथ रॉलिंस के साथ हुआ। समोआ जो के द्वारा सैथ पर किए गए अटैक की वजह से मैच में डिसक्वालीफिकेशन से सैथ की जीत हुई। इस बात का बदला ब्रे वायट ने जो को सिस्टर एबीगेल देकर लिया। इन दोनों मैचों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। रॉ के अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स को लेकर भी कई बड़े एलान हुए।