मंडे नाइट के दौरान फैंस को एक जबरदस्त मेन इवेंट मैच देखने को मिला। मेन इवेंट मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और द मिज़ के बीच हुआ। इस मैच में समोआ जो और ब्रे वायट की दखल के कारण मिज़ की जीत हुई। WWE रॉ के ऑफ एयर होने के बाद WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ रिंग में आए। उन्होंने चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर मिज़ से इंटरव्यू लेना चाहा। द मिज़ का इंटरव्यू तो नहीं हो पाया, लेकिन उन्हें पहले सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और फिन बैलर के फिनिशर्स का शिकार बनना पड़ा। सबसे पहले सैथ रॉलिंस ने मिज़ पर अपने नए फिनिशर को लगाया, उसके बाद डीन एम्ब्रोज़ ने उन्हें डर्टी डीड्स दी। रिंग में गिरने के बाद फिन बैलर ने द मिज़ को 'कू डी ग्रा' फिनिशर दिया। @DeanAmbroseNet #ambroseadventures Starts off fuzzy, but a great THRIPLE FINISHER from Dean, Seth, and Finn on The Miz!! pic.twitter.com/oCzPFgpKlp — Coaster (@milkdudder) May 2, 2017 इससे पहले रॉ में सैथ रॉलिंस ने रिंग में आकर कहा कि वो WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ फाइट करना चाहते हैं। सैथ रॉलिंस के एलान के बाद फिन बैलर रिंग में आ गए। फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस को कहा कि WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर उनका हक बनता है क्योंकि वो कभी टाइटल हारे ही नहीं है। दोनों के बीच हो रही कहासुनी के बाद डीन एम्ब्रोज़ रिंग में आ गए और उन्होंने कहा कि फिलहाल ब्रॉक लैसनर रॉ में नहीं हैं और वो काफी समय तक नहीं आएंगे, ऐसे में उनकी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ज्यादा महत्वपूर्ण है। सबसे आखिर में रिंग में द मिज़ और उनकी पत्नी मरीस आए। द मिज़ ने तीनों स्टार्स के बारे में बकवास करना शुरु कर दिया। जिसकी वजह से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर मैच का एलान किया गया। डीन एम्ब्रोज़ फिलहाल द मिज़, सैथ रॉलिंस अपने पुराने विरोधी समोआ जो और फिन बैलर वायट फैमिली के लीडर ब्रे वायट के साथ फाइट में दिखेंगे।