इस हफ्ते का मंडे नाइट रॉ लॉस एंजलिस के लाफायेटे में हुआ। शो के दौरान ब्रॉक लैसनर, पॉल हेमन, समोआ जो, सैथ रॉलिंस और साशा बैंक्स जैसे ज्यादातर बड़े स्टार्स मौजूद थे। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद रोमन रेंस का सामना ब्रे वायट के साथ हुआ। एरीना में मौजूदा दर्शकों के मुताबिक, ब्रे वायट से डार्क मैच लड़ने के लिए रोमन रेंस रिंग में आए। मैच ज्यादा लंबा नहीं सिर्फ कुछ ही मिनट चला। आखिर में रोमन रेंस ने स्पीयर मारकर मैच को अपने नाम कर लिया।
आपको बता दें कि रोमन रेंस अगले हफ्ते WWE में टीवी पर नजर आएंगे। WWE ने एलान किया है कि रोमन रेंस अगले हफ्ते के रॉ में आकर समरस्लैम को लेकर को बड़ी घोषणा कर सकते हैं। अब देखना होगा कि रैसलमेनिया के बाद WWE के सबसे बड़े पीपीवी के लिए रोमन रेंस के पिटारे में क्या होगा। इस हफ्ते के रॉ की धमाकेदार शुरुआत हुई। WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और नंबर 1 कंटैंडर समोआ जो के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। उनका बीच-बचाव करने के लिए पूरे WWE रोस्टर को बाहर आना पड़ा। यकीनन फैंस ने काफी समय बाद ऐसा पल देखा है, जिसमें पूरा रोस्टर ही रिंग में आ गया। फैंस को समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में होने वाले मैच का ट्रेलर देखने को मिल गया है। WWE रॉ का अगला पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर है, जोकि 9 जुलाई को होगा। ऐसे में रॉ के आने वाले हफ्तों में ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर का बिल्डअप देखने को मिल सकता है। इस पीपीवी में रोमन रेंस किसके साथ लड़ेंगे, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि वो और फिन बैलर आमने सामने होंगे क्योंकि फिन बैलर के लिए भी WWE के पास प्रतिद्वंदी नहीं है।