ऑफ एयर होने के बाद रॉ में डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ के बीच नॉन टाइटल मैच हुआ। इस मैच में डीन एम्ब्रोज़ ने डर्टी डीड्स मारकर द मिज़ के खिलाफ जीत हासिल की। डार्क मैच में द मिज़ ने नए साथी बो डैलस और कर्टिस एक्सल ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन डीन एम्ब्रोज जीत पाने में कामयाब रहे। इस हफ्ते की रॉ इंडियाना के फॉर्ड सैंटर में हुई। द मिज़़ और डीन एम्ब्रोज़ की दुश्मनी पिछले साल से स्मैकडाउन से जारी है। रॉ में आने के बावजूद भी दोनों ही स्टार्स आपस में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को लेकर लड़ रहे हैं। रॉ में द मिज़ ने मिज़ टीवी का आयोजन किया था, जिसमें स्पेशल गेस्ट के रूप में अपनी पत्नी मरीस को बुलाया था। पिछले कुछ हफ्तों से द मिज़ और उनकी पत्नी मरीस के रिश्तों में खटास आई है। दरअसल मिज़ अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे, तब उन्होंने भालू की कॉस्ट्यूम पहने शख्स को डीन एम्ब्रोज़ समझकर हमला कर दिया। द मिज़ ने मरीस के दादाजी द्वारा दी गई घड़ी को भी तोड़ दिया था। इसके अलावा रॉ में डीन एम्ब्रोज़ मिज़ टीवी के सैगमेंट में नजर आए और उन्होंने द मिज़ पर अटैक कर दिया। हालांकि ए-लिस्टर द मिज़ रिंग छोड़कर चले गए और वहां डीन एम्ब्रोज़ और भालू की कॉस्ट्यूम में 2 लोग और बचे थे जोकि बो डैलस और कर्टिस एक्सल थे। दोनों ने मिलकर डीन एम्ब्रोज को मारना शुरु कर दिया और उसके बाद द मिज़ ने रिंग में आकर डीन को अपना फिनिशर स्कल क्रशिंग फिनाले दे दिया। द मिज़ और डीन एम्ब्रोज़ की दुश्मनी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में भी देखने को मिल सकती है। दोनों के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हो सकता है। आने वाले हफ्तों में देखना पड़ेगा कि डीन एम्ब्रोज़ खुद को द मिज़ और उनके 2 नए साथियों बो डैलस और कर्टिस एक्सल से कैसे बच पाते हैं। क्या डीन एम्ब्रोज़ को कोई नया पार्टनर मिलने वाला है? इस बात का पता आने वाले हफ्तों में चल जाएगा।