कल होने मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट मैच में विमेंस चैंपियन शार्लेट का सामना चैंपियनशिप मैच में बेली के साथ हुआ। बेली ने शार्लेट को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। बेली के चैंपियन बनने से क्राउड काफी खुश नजर आ रहा था। मैच खत्म होने के बाद साशा बैंक्स बेली को चीयर करने के लिए रिंग में आ गईं और इसी के साथ शो खत्म हुआ। रॉ के ऑफ एय़र होने के बाद साशा बैंक्स और बेली जश्न मनाते हुए बैकस्टेज जा ही रही थी, तभी WWE ने रोमन रेंस का म्यूजिक बजा दिया। पिछले कई सालों से WWE एरिना में मौजूद फैंस के लिए अलग से मैच या सैगमेंट्स कराती है और जो टीवी पर नहीं दिखाए जाते, जिन्हें डार्क मैच या डार्क सैगमेंट्स कहा जाता है। पिछले हफ्ते रॉ के ऑफ एयर होने के बाद ब्रॉक लैसनर ने बिग शो को F-5 दिया था। कल हुए रॉ में रोमन रेंस का सामना हैंडीकैप मैच में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन के साथ हुआ। शो में आखिरकार एमालिना का डैब्यू देखने को मिल ही गया। समोआ जो ने इस बार सैमी जेन पर अटैक किया। फ्रैंडशिप ऑफ जैरिको सैगमेंट के दौरान क्रिस जैरिको और केविन ओवंस की दोस्ती टूटी और केविन ने जैरिको की जमकर पिटाई की। आखिर में बेली और शार्लेट के बीच हुए विमेंस चैंपियनशिप मैच में बेली की जीत हुई और वो नई चैंपियन बनीं। 5 मार्च को रॉ का एक्सक्लूजिव पीपीवी फास्टलेन हुआ। फास्टलेन में फैंस को ये मैच देखने को मिल सकते हैं। केविन ओवंस vs गोल्डबर्ग (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप) रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन शार्लेट vs बेली (विमेंस चैंपियनशिप) नेविल vs जैक गैलेहर (क्रूजरवेट चैंपियनशिप) फास्टलेन में होने वाले बाकी और मैच का एलान आने वाले हफ्तों में देखने को मिल सकता है। फास्टलेन रैसलमेनिया से पहले WWE का आखिरी पीपीवी होगा, ऐसे में WWE फास्टलेन को यादगार बनाना चाहेगी।