ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ?

WWE रॉ के ऑफ एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस का सामना ब्रे वायट के साथ हुआ। द ऑर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस को मैच में ईटर ऑफ वर्ल्ड्स ब्रे वायट के खिलाफ जीत नसीब हुई।

रॉ में ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी को लेकर बिल्डअप देखने को मिला। शो के दौरान अगले पीपीवी के लिए कई मैचों का एलान किया गया। WWE द्वारा एलान किया गया कि सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आएंगे। सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट की दुश्मनी में एक और बड़ा मैच शामिल होने जा रहा है। पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच हाथापाई हुई। वायट की एंट्री के दौरान सैथ रॉलिंस, ब्रे वायट पर टॉप रोप से कूद पड़े, इस दौरान सैथ रॉलिंस के गाल पर चोट आई और उऩ्हें टांके लगे। आज हुए रॉ में सैथ रॉलिंस का सामना WWE के जॉबर कर्ट हॉकिंस के साथ हुआ। मैच की शुरुआत में सैथ रॉलिंस पर कर्ट हॉकिंस हावी नजर आए, लेकिन सैथ ने थोड़े समय बाद वापसी करते हुए कर्ट हॉकिंस पर जल्दी जल्दी स्लिंग ब्लेड, ब्लॉक बस्टर, सुपरकिक और नी टू द फेस मारकर जीत दर्ज की। द किंगस्लेयर सैथ अपनी जीत की खुशी मना पाते, उतने में बड़ी स्क्रीन टाइटनट्रोन पर ब्रे वायट नजर आ गए और अपने ही अंदाज में सैथ रॉलिंस को लेकर प्रोमो करने लगे। ब्रे वायट ने बताया कि वो सैथ रॉलिंस के खिलाफ ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में जीत हासिल करेंगे। WWE रॉ का अगला एक्सक्लूजिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर 9 जुलाई को डैलस में होगा। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। इस पीपीवी के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और समोआ जो का मैच होगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now