आज मंडे नाइट रॉ के ऑफ एयर होने के बाद रिंग में रोमन रेंस ने एंट्री की और ब्रॉन स्ट्रोमैन को बाहर आने के लिए ललकारा। रोमन रेंस द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन का म्यूजिक बजा और उन्होंने रिंग में एंट्री की। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी पिछले साल दिसंबर महीने में शुरु हो थी। जब रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस मिलकर केविन ओवंस और जैरिको के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ रहे थे। तब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर रोमन रेंस पर अटैक कर दिया था।
इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉयल रम्बल के दौरान यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में भी रोमन रेंस पर अटैक किया और उनको टाइटल हरवाने में अहम भूमिका अदा की। दोनों स्टार्स का सामना फास्टलेन PPV में हुआ। जहां एक अच्छे मैच के बाद रोमन रेंस ने पिनफॉल के जरिए ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया। ये पहला मौका था, जब स्ट्रोमैन की पिनफॉल के जरिए हार हुई थी। अब WWE रॉ में अगले हफ्ते रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का आमना सामना होगा। रॉ के मेन इवेंट मैच के दौरान आज काफी गहमा-गहमी देखने को मिली। पहली मिक फोली ने स्टैफनी मैकमैहन को रॉ से निकालने की बात कही। इसी दौरान ट्रिपल एच रिंग में आ गए और उन्हें मिक फोली की जमकर क्लास लगाई। मिक फोली ने ट्रिपल एच पर अटैक किया, तभी स्टैफनी ने मिक को लो ब्लो मारा। उसके बाद सभी को चौंकाते हुए रिंग में सैथ रॉलिंस की एंट्री हुई और उन्होंने आकर ट्रिपल एच को मारना शुरु किया। ट्रिपल एच ने सैथ की घुटने की चोट का फायदा उठाते हुए घुटने पर बैसाखी से कई वार किए। सैथ रॉलिंस बुरी तरह दर्द से करहाते हुए नजर आए।