इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में काफी एक्शन देखने को मिला। रोमन रेंस ने छुपकर ब्रॉन स्ट्रोमैन से पिछले हफ्ते किए गए हमले का बदला लेकर शो का अंत किया। एरीजोना में रॉ के खत्म होने के बाद सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच मैच हुआ। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद द ईटर ऑफ वर्ल्ड और द आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस के बीच मैच देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैच करीब 5 मिनट के भीतर खत्म हो गया। इस मैच में सैथ रॉलिंस को जीत मिली। Bray Wyatt Vs. Seth Rollins Dark Match Now On #RAW pic.twitter.com/9sGOgqZ3WU — Marven. #Perfect10 (@wwemarven) July 4, 2017 Dark match Seth vs Bray pic.twitter.com/l1g1YjkULy — Kimberly (@kmsilvers01) July 4, 2017 @johnreport Dark march time. Rollins vs. Wyatt. pic.twitter.com/FkbeqxrWRg — Shane Dale (@ShaneDaleABC15) July 4, 2017 Dark Math from Monday Night Raw Seth Rollins Vs. Bray Wyatt #RAWphoenix ? pic.twitter.com/BA2UpourIu — Maria Sanchez ? (@ShieldGirl127) July 4, 2017 ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस दोनों का ही रॉ में आमना सामना नहीं हुआ। लेकिन दोनों ही रैसलरों के वीडियो पैकेज के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधा। कर्ट हॉकिंस के साथ हुए मैच से पहले सैथ रॉलिंस ने ब्रे वायट को लेकर बयान दिया। सैथ रॉलिंस और कर्ट हॉकिंस का मैच पलक झपकते ही खत्म हो गए। सैथ ने कहा कि उन्हें ब्रे वायट से डर नहीं लगता। 9 जुलाई (भारत में 10 जुलाई) को होने वाले ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट के बीच मैच होगा। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी टैक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सैंटर में होगा। ये इस पीपीवी का पहला संस्करण होगा। शो के मेन इवेंट मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच देखने को मिला। वहीं रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन एंबुलेंस मैच में एक दूसरे के खिलाफ जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।