इस हफ्ते की रॉ के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ। दोनों के मैच को काफी पंसद किया गया। रोमन रेंस ने काफी मेहनत की इस मैच को जीतने के लिए और स्पीयर, सुपरमैन पंच देखने को मिले। लेकिन समोआ जो ने इस मैच में एंट्री की और रोमन रेंस को कोकिना क्लच में पकड़ लिया जिसके कारण रेंस की हार हुई और स्ट्रोमैन ने जीत दर्ज की। वहीं जब रॉ ऑफ एयर हो गई तब स्ट्रोमैन और समोआ जो एक दूसरे को पैनी नजरों से देखने लगे। वहीं न्यू फेस ऑफ डिस्ट्रक्शन ( समोआ जो) ने माइक लेकर साफ कहा कि वो फेटल 4वे मैच को जीत कर रहेंगे और यूनिवर्सल चैंपियन बनकर रिंग को छोड़ेंगे। आपको बता दें कि 20 अगस्त को समरस्लैम ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में होने वाली है। जहां ब्रॉक लैसनर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के खिताब को फेटल 4 वे मैच में डिफेंड करेंगे जिसमें रोमन रेंस , समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन होंगे। जबकि पिछले हफ्ते की रॉ में पॉल हेमन ने साफ किया था कि अगर ब्रॉक लैसमर इस मैच में हार जाते है तो WWE को अलविदा कह देंगे। खैर, इस फेटल 4वे मैच की उलटी गिनती शुरु हो गई, सभी को उम्मीद है कि रोमन रेंस इस मैच को जीत लेंगे। लेकिन सभी सुपरस्टार्स अपनी जीत का ढोल बजा रहे है। देखना होगा कि इस महा-मुकाबले में क्या क्या देखने को मिलता है।