रॉ अपने फैंस के लिए काफी रोमांचक मैच लाता रहता है। चाहे वो लाइव हो या फिर कैमरा बंद होने के बाद। ऑफ एयर के बाद भी फैंस को हमेशा ही मैच दिखया जाता है और इस बार भी कुछ वैसा ही हुआ। रॉ के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट देखने को मिला लेकिन तभी केन वहां पहुंच गए । केन और लैसनर के बीच झगड़ा दिखा, केन ने लैसरन को चौकस्लैम मार दिया लेकिन उसके बाद लैसनर उठ गए और हसंने लगे। तभी रोस्टर के सभी सुपरस्टार्स आगए और लैसनर, केन को अलग किया। दोनों बीच वैसा ही नजारा था जैसा की अंडरटेकर और ब्रॉक का कुछ सालों पहले देखने को मिला था। वहीं आग में घी का काम स्ट्रोमैन ने किया और केन खिलाफ इस ड्रामे के बाद मैच मांगा। आपको बता दे कि केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच रॉयल रंबल में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में होने वाला है। केन और स्ट्रोमैन की दुश्मनी TLC पीपीवी के दौरान शुरु हुई थी, जहां शील्ड रीयूनियन के खिलाफ मैच था। इस पीपीवी में दोनों के बीच अन बन हुई और दोनों ने एक दूसरे पर अटैक किया। इतना ही सभी ने केन के साथ मिलकर स्ट्रोमैन को गार्बेज ट्रक में डाल दिया था। वहीं अब दोनों के बीच कुछ समय से रॉ में मैच देखने को मिल रहा है, कभी रिंग टूटी तो कभी टेबल। इस बार लैसनर और केन के छोटे से झगड़े के बाद स्ट्रोमैन बाहर आए और केन को मैच के लिए बुलाया। दोनों के बीच घमासान मैच देखने को मिला। केन अपना चौकस्लैम स्ट्रोमैन को लगाने जा रहे थे कि केन को ब्रॉन ने पावरस्लैम टेबल मार दिया गया जिसको देखकर फैंस काफी खुश हुए। खैर, लगभग पिछली कुछ रॉ में केन और स्ट्रोमैन का ऑफ एयर मैच हो रहा है, लेकिन अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि आने वाली रॉयल रंबल में स्ट्रोमैन और केन किस तरह से द बीस्ट ब्रॉक लैसनर का सामना करते है।