ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ?

WWE रॉ के मेन इवेंट मैच में द किंगस्लेयर सैथ रॉलिंस का सामना द डैस्ट्रॉयर समोआ जो के साथ हुआ। समोआ जो ने अपने सबमिशन मूव कोकिना क्लच से सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीत दर्ज की। रॉ के ऑफ एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस ने समोआ जो के खिलाफ मिली हार से रिकवर करने की कोशिश की। सैथ रॉलिंस और फिन बैलर ने बैलर के एंट्रेंस म्यूजिक पर मस्ती की। आज के एपिसोड में फिन बैलर टीवी पर नजर नहीं आए थे। मेन इवेंट मैच के दौरान ज्यादातर समय समोआ जो का ही दबदबा देखने को मिला, लेकिन सैथ रॉलिंस ने अच्छी वापसी की। मैच के आखिरी पलों में ब्रे वायट द्वारा दी गई दखल का फायदा समोआ जो ने उठाया और उन्होंने द आर्किटेक्ट पर कोकिना क्लच लगा दिया। कैमरे बंद होने के बाद समोआ जो रिंग में ही थे, तभी ब्रे वायट भी वहां आ गए और दोनों एक दूसरे को घूरने लगे और सैथ रॉलिंस के खिलाफ टीम बना ली। सैथ रॉलिंस की मदद करने के लिए फिन बैलर आए, जिन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला। उसके बाद सैथ और बैलर ने अपने-अपने फिनिशर्स का इस्तेमाल किया। उसके बाद सभी ने फिन बैलर के एंट्रैंस म्यूजिक पर मस्ती की। फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस को सिखाया कि कब म्यूजिक बजने पर हाथ उठाने हैं।

ब्रे वायट द्वारा सैथ रॉलिंस के बीच मैच में दखल देने का मतलब है कि आने वाले हफ्तों में फैंस को ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस के बीच मैच देखने को मिल सकता है। पहले वायट और फिन बैलर के बीच भी फाइट हुई है, ऐसे में WWE के पास ब्रे वायट के लिए फिलहाल 2 ऑप्शन हैं। WWE कौन सी फाइट में ज्यादा दिलचस्पी दिखाती है, इसका पता अाने वाले हफ्तों में पता चल जाएगा। WWE रॉ और स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद डार्क सैगमेंट्स या मैचों का आयोजन करती है। जिसमें ज्यादातर मैचों में बेबीफेस की जीत होती है।