Raw के ऑफ एयर होने का बाद क्या हुआ?

Ankit

रैसलमेनिया का बिगुल बज गया है और करीब चार हफ्तों बाद साल का सबसे बड़ा इवेंट होगा। हालांकि रॉ अपने एपिसोड से अच्छी स्टोरीलाइन को बना रहा है। इस बार रोमन रेंस को विंस मैकमैहन द्वारा सस्पेंड किया गया जबकि ब्रॉक को फिर से रेंस ने गालियां दी। इसके अलवा सीना ने अंडरटेकर को रैसलमेनिया के लिए चैलेंज कर दिया। अभी तक डैडमैन का इस मैच को लेकर कोई जवाब नहीं आया है लेकिन इस हफ्ते रेड ब्रांड का शो सुपरहिट रहा। Wrestling Inc की रिपोर्ट के मुताबिक रेड ब्रांड के दर्शक को कैमरा बंद होने के बाद निराशा हाथ लगी। उम्मीद थी कि ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते शो पर नजर आएंगे लेकिन फैंस को लैसनर नहीं दिखे, रैसलमेनिया को लेकर बिल्ड अप शुरु हो गए है। नाया जैक्स ने अपनी दोस्त एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स की सारी बातें सुनी जो उन्होंने जैक्स के लिए बुराइयों के जरिए की थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अकेले दम पर टैग टीम बैटल रॉयल को जीता। अब द बार का सामना रैसलमेनिया में टैग टीम टाइटल के लिए स्ट्रोमैन से होने वाला है। वैसा हमेशा देखा गया है कि रॉ में कैमरा के बंद होने के बाद एक डार्क मैच होता है। इस बार डार्क मैच के लिए 8 मैन टैग मैच प्लान किया गया था। इस मुकाबले में द बार, केन और द मिज का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना , रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस से होना था लेकिन ये मैच फैंस को नहीं मिल पाया। ऐसा नहीं है कि पहली बार इस हफ्ते प्लान को रद्द किया है। ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउजी को इस हफ्ते के लिए एडवर्टाइज किया गया था लेकिन दोनों ही गायब थे। इस बार फैंस रॉ से खुश थे तो कुछ फैंस काफी निराश क्योंकि रॉ अपने किए गए वादों से मुकर गए। अभी तक ये साफ नहीं हुआ कि आखिरी क्यों लैसनर रेड ब्रांड में नहीं आए जबकि रोंडा राउजी के ना आने कारण भी ऑफिशियली सामने नहीं आया है। लैसनर रैसलमेनिया में रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगे। जबकि रोंडा राउजी, कर्ट एंगल के साथ टीम बनाकर ट्रिपल एच-स्टेफनी से लड़ेंगी। वहीं इस बार फैंस को डार्क मैच नहीं देखने को मिला। खैर, रैसलमेनिया के लिए अब कुछ वक्त बाकी है उससे पहले कंपनी को सभी मैचों के बिल्ड अप होने चाहिए। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या क्या देखने को मिलता है।