इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ में डीन एम्ब्रोज़ कार्यवाहक जनरल मैनेजर के रूप में नजर आए। जिस वक्त डीन एम्ब्रोज़ ने आज के एपिसोड के लिए जनरल मैनेजर बनने का एलान किया तो द मिज़ रिंग में आ गए। द मिज़ ने एलान किया कि स्टैफनी मैकमैहन ने उन्हें सहायक जनरल मैनेजर बनाया है। रॉ ऑफ एयर होने के बाद दोनों स्टार्स के बीच मैच देखने को मिला। WWE हमेशा ही ऑफ एयर होने के बाद डार्क मैचों का एलान करती है। इन मैचों को टीवी पर नहीं दिखाया जाता, ये सिर्फ एरीना में मौजूद दर्शकों के लिए होते हैं। रॉ के मेन इवेंट मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ का सामना 'द ईटर ऑफ द वर्ल्ड' ब्रे वायट के साथ हुआ। द मिज़ की दखल के कारण डीन एम्ब्रोज़ को मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ लंदन से रॉ का अंत हुआ। ऑफ एयर होने के बाद दोनों के बीच मैच का एलान किया गया। दोनों स्टार्स के बीच मैच शुरु होने से पहले ही खत्म हो गया। डीन एम्ब्रोज़ ने खुद को मैच से हटा लिया, क्योंकि वो रॉ के जनरल मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे। जिसके बाद मैच में डिसक्वालीफिकेशन के जरिए द मिज़ की जीत हुई और डीन एम्ब्रोज़ ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बरकरार रखी। इसके बाद डीन एम्ब्रोज़ ने WWE यूनिवर्स से पूछा कि द मिज़ को डर्टी डीड्स दिया जाए या फिर उनके साथ हाथ मिलाऊं। इस पर फैंस ने जवाब देते हुए द मिज़ को डर्टी डीड्स देने की मांगी की। डीन एम्ब्रोज़ रिंग में आए और उन्हें द मिज़ को 2 डर्टी डीड्स दी और रिंग से बाहर आ गए। डीन एम्ब्रोज़ ने देखा कि द मिज़ चल पा रहे हैं, ऐसे में उन्होंने जाकर एक और बार द मिज़ को डर्टी डीड्स दिया और मैच को अपने नाम किया। द मिज़ को पिछले हफ्ते भी सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और डीन एम्ब्रोज़ के फिनिशर का शिकार बनना पड़ा था।