इस हफ्ते की WWE रॉ के ऑफ एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ का सामना अपने दुश्मनों शेमस और सिजेरो के साथ एक डार्क मैच में हुआ। Wrestling Inc की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच में WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप दांव पर थी, जिसे सैथ ऱॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ बचाने में कामयाब रहे। आपको बता दें कि मैच शुरु होने से पहले सैथ रॉलिंस ने कलिस्टो की जैकेट पहन ली और उनकी तरह लूचा..लूचा...लूचा चैंट्स करने लगे। मैच खत्म होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने इंडियानापोलिस के क्राउड का शुक्रिया अदा किया। रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ की दुश्मनी शेमस, सिजेरो के साथ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही जारी है। इनकी दुश्मनी में नया मोड TLC पे-पर-व्यू में आएगा, जब द शील्ड का सामना 3 ऑन 4 हैंडीकैप मैच में शेमस, सिजेरो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और द मिज़ के साथ होगा। इसका साफ मतलब है कि TLC में इंटरकॉन्टिनेंटल और रॉ टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की जाएगी।
आज फैंस को 3 साल बाद फिर से द शील्ड देखने को मिली। रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में मिज टीवी के दौरान पहले रोमन रेंस बाहर आए, उसके बाद डीन और सैथ रॉलिंस आकर आए और उन्होंने रिंग में जाकर मिज़टूराज और शेमस, सिजेरो की खूब पिटाई की। ब्रॉन स्ट्रोमैन भी खुद को द शील्ड का शिकार बनने से नहीं रोक पाए और शील्ड ने उन्हें अनाउंस टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया। अब 22 अक्टबूर (भारत में 23 अक्टूबर) को द शील्ड का सामना शेमस, सिजेरो, द मिज़, ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ एक टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच में होगा। ये एक 3 ऑन 4 हैंडीकैप मैच होगा। 3 सालों बाद पहला मौका होगा जब द शील्ड WWE रिंग में कोई मैच लड़ेगी।