मंडे नाइट रॉ में इस हफ्ते मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम बनाकर क्रिस जैरिको और केविन ओवंस का सामना किया। मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दखल डाला और रोमन-सैथ की पिटाई की। हालांकि मैच में डिसक्वालीफिकेशन के जरिए रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को जीत नसीब हुई। हालांकि कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने केविन ओवंस और जैरिको से बदला लिया और उन्हें केज में बंद कर हवा में लटका दिया। उसके बाद रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस चाबी हवा में उछालने लगे और द आर्किटेक्ट सैथ ने चाबी को अपनी पैंट में रख लिया।
आज हुई रॉ में क्रिस जैरिको को दूसरी बार पेज में बंद किया गया। सबसे पहले केज मिक फोली ने मंगवाया था, जब उन्होंने एलान किया कि रॉयल रम्बल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस का सामना केविन ओवंस के साथ होगा। इस मैच को लेकर शर्त रखी गई है कि क्रिस जैरिको को मैच के दौरान केज में बंद करके हवा में लटाकर रखा जाएगा। मिक फोली ने ये कदम उठाया है ताकि क्रिस जैरिको मैच में दखल ना दें। चैंपियन बनने के बाद केविन ओवंस ने जितनी भी बार टाइटल डिफेंड करने की कोशिश की, उसमें क्रिस जैरिको ने हमेशा मदद की है। आज रॉ के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर मैच में दखल डाली। ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE रोडब्लॉक में सैमी जेन के खिलाफ हुए मैच के नतीजे से खुश नहीं थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने धमकी दी है कि जब तक उन्हें सैमी जेन से फइर से मैच नहीं मिलेगा, तब तक ये सब करते रहेंगे। हालांकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने क्रिस जैरिको और ओवंस को नहीं मारा, क्योंकि वो लोग बचकर चले गए थे।
इससे पहले उन्हें सिनकारा और टाइटस ओ नील के मैच में भी दखल डाली और दोनों की खूब धुलाई की।