मंडे नाइट रॉ के ऑफ एयर होने के बाद फैंस को रिंग में ब्रॉक लैसनर और उनके एडवोकेट पॉल हेमन नजर आए। पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर ने रिंग में खड़े होकर WWE के पूरे रोस्टर के रैसलरों में से किसी को भी फाइट के लिए ललकारा। बिग शो ने द बीस्ट इनकार्नेट ब्रॉक लैसनर का चैलेंज स्वीकार किया और रिंग में आ गए। ब्रॉक लैसनर ने 'वर्ल्ड्स लार्जेस्ट एथलीट' बिग शो को आते ही F5 दे दिया। F5 लगने के बाद बिग शो रिंग में पड़े रहे। The road to #Wrestlemania ? #wwe #wweraw #wwebrooklyn #BrockLesnar pic.twitter.com/fX3xTs1PJH — Arcade Songs (@ArcadeSongs) March 21, 2017 @HeymanHustle and #BrockLesnar found someone to send to #Suplexcity !!! #RAW pic.twitter.com/V5vRxVVgrf — Joel Arkin (@JArkin770) March 21, 2017 इस बार के रॉ में ट्रिपल और अंडरटेकर नजर आए, शो में काफी अच्छी चीजें हुई। रैसलमेनिया को शुरु होने में सिर्फ 13 दिन का समय ही रह गया है, ऐसी में रॉ में स्टार्स के बीच गरमा-गर्मी देखने को मिल रही है। रॉ के आखिर में रोमन रेंस ने डैडमैन अंडरटेकर को स्पीयर दिया, स्पीयर लगने से पहले अंडरटेकर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को चोकस्लैम दिया था। रोमन रेंस ने स्पीयर देने के बाद स्टेज की तरफ जा रहे थे, तभी अंडरटेकर रिंग में उठ खड़े हुए। इसी के साथ इस हफ्ते का रॉ खत्म हुआ। गोल्डबर्ग के हाथों सर्वाइवर सीरीज़ और रॉयल रम्बल में शर्मिंदगी झेलने के बाद ब्रॉक लैसनर काफी गुस्से में हैं। पॉल हेमन पहले ही कह चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर का ध्यान सिर्फ यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर नहीं है, बल्कि वो अपनी अगली फाइट से एक कड़ा संदेश भी देंगे। बिग शो काफी बार रॉ के ऑफ एयर होने के बाद ब्रॉक लैसनर की F5 का शिकार हुए हैं। पिछले कुछ डार्क मैचों में भी ब्रॉक लैसनर ने रॉ के स्टार्स को चैलेंज दिया था, जिसे स्वीकार करने के बाद बिग शो बाहर आए और ब्रॉक लैसनर का शिकार बने। रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के पास अच्छा मौका होगा कि वो गोल्डबर्ग के खिलाफ अपना बदला लें और चैंपियनशिप पर भी कब्जा जमाएं। ऐसी उम्मीद है कि ये इन दोनों स्टार्स के बीच आखिरी फाइट होगी।