WWE रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड के मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का सामना ब्रे वायट और समोआ जो के साथ हुआ। ऑफ एयर होने के बाद ब्रे वायट और जो ने सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया। रोमन रेंस ने आकर सैथ रॉलिंस को बचाया। सैथ रॉलिंस को बचाने के लिए आए रोमन रेंस ने 'द ईटर ऑफ द वर्ल्ड' ब्रे वायट और द डैस्ट्रॉयर समोआ जो को सुपरमैन पंच मारे। रोमन रेंस ने उसके बाद ब्रे वायट को स्पीयर दिया। रिंग में अब सिर्फ रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस बचे। इसके बाद रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और इस तरह शो का अंत हुआ। @WrestlingInc (2/2) Both joe and Wyatt, and then speared Wyatt. Seth got up, and the show ended with them posing for the crowd with romans music playing. pic.twitter.com/Q9ZOl4gLgR — Hunter Dankmemea (@HuntD_TSK) May 23, 2017 @WrestlingInc Not much. Joe and Wyatt starting shoving eachother, they then turned on Rollins. Roman came in for the save, hit super man punches on (1/2) — Hunter Dankmemea (@HuntD_TSK) May 23, 2017 आपको बता दें कि रॉ के अगले एक्सक्लूजिव पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स में नंबर 1 कंटैंडर के लिए रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, समोआ जो, ब्रे वायट और फिन बैलर के बीच फैटल 5 वे मैच होगा। इस मैच को जीतने वाले स्टार का सामना WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में 9 जून को ब्रॉक लैसनर के साथ सामना होगा। आज हुए मेन इवेंट मैच के बाद कर्ट एंगल ने एलान किया कि अगले हफ्ते रॉ में फिन बैलर का सामना ब्रे वायट और समोआ जो के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच और रोमन रेंस-सैथ रॉलिंस सिंगल्स मैच में एक दूसरे का आमना सामना करने लगेंगे। एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में 2 हफ्ते का समय रह गया है। ऐसे में WWE शो के बिल्डअप को लेकर जुट गई है। रॉ में आज NXT सुपरस्टार इलियास सैमसन का डैब्यू मैच हुआ। उन्होंने डिसक्वालीफिकेशन के जरिए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ को शिकस्त दी।