इस बार की रॉ में ओपनिंग सैगमेंट विमेंस मैकमैहन, स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच के साथ हुआ। स्टेफनी ने पूरे WWE रोस्टर के सामने अक्टूबर में विमेंस के होने वाले पहले एवोल्यूशन की ऐतिहासिक घोषणा की। जबकि मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस का समरस्लैम के लिए नंबव वन कंटेंडर मैच हुआ। रोमन रेंस की धमाकेदार जीत के साथ रॉ का शो खत्म हुआ लेकिन कैमरा बंद होने के बाद भी फैंस को अच्छा रोमांच देखने को मिला। इस हफ्ते बी टीम और ब्रे वायट-मैट हार्डी का मैच हुआ। जबकि साशा बैंक्स और बेली की फिर से दोस्ती हो गई है। बेली और साशा ने मिलकर लोकल रैसलर्स को मात दी। मिकी जेम्स ने नटालिया को हराया को तो बैकस्टेज केविन ओवंस ने स्ट्रोमैन के खिलाफ समरस्लैम में मैच मांगा। इसके अलावा फिन बैलर और सैथ रॉलिंस की जोड़ी ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को मात दी। इस पूरे रोमांच के बाद मेन इवेंट में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का मैच हुआ। इस धमाकेदार मैच में रेंस ने जीत दर्ज कर समरस्लैम में लैसनर के खिलाफ टाइटल के लिए मैच हासिल कर लिया । मैच के बाद लैश्ले और रोमन रेंस ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और लैश्ले रिंग से बैकस्टेज चले गए। इसकी के साथ कैमरा बंद हो गया लेकिन उसके बाद फैंस को रोमांचक सैगमेंट देखने को मिला। डार्क इवेंट में केविन ओवंस बाहर आए , इस दौरान जिंदर महल और सुनील सिंह भी उनके साथ में थे। ओवंस ने क्राउड को स्ट्रोमैन के चेयर करने पर मौका दिया। साथ ही जिंदर महल के शांति के पाठ को एक बार फिर दौहराने का चांस फैंस को दिया। तभी स्ट्रोमैन बाहर आए और पूरे रिंग को खाली कर दिया। आपको बता दे कि इस हफ्ते की रॉ में स्ट्रोमैन अपना प्रोमो कर रहे थे कि केविन ओवंस आए और साथ ही कॉन्स्टेबल कॉर्बिन भी वहां पहुंचे। इसके बाद जिंदर महल को बुलाया गया। जिंदर ने रिंग में स्ट्रोमैन को शांति का पाठ पढ़ने को बोला लेकिन स्ट्रोमैन ने सुनील सिंह और जिंदर महल पर अटैक कर दिया था।