पिछले एक साल से रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेंस की जीत की खबर आग की तरह फैल रही थी लेकिन कुछ घंटों पर इस खबर पर पानी फिर गया। दरअसल, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का मैच यूनिवर्सल टाइटल के लिए ग्रैंड स्टेज पर हुआ। उम्मीद यहीं थी कि रेंस जीतकर नई इबारत लिखेंगे लेकिन रेंस का सपना टूट गया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मैच के बाद जो रोमन रेंस के साथ हुआ उससे शायद वो भी हैरान होंगे। रैसलमेनिया का मैच काफी रोमांचक हुआ लेकिन ब्रॉक लैसनर पूरे मैच में रेंस से इक्कीस साबित हुए। रोमन रेंस को लैसनर ने पांच एफ5 मारे लेकिन हर बार रेंस ने किक आउट किया। इसके अलवा गुस्से में लैसनर ने रेंस को कमेंट्री टेबल पर भी एफ5 मार दिया था लेकिन फिर भी रेंस ढेर नहीं हुए। ब्रॉक का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखा और उन्होंने अपने गल्व्स को उतारकर रेंस के सिर पर वार किया और उन्हें लहूलुहान कर दिया। सिर पुर आई गहरी चोट के बाद भी रेंस ने लैसनर को दो स्पीयर मारे लेकिन लैसनर ने एफ5 मारके जीत दर्ज की। मैच के बाद डॉक्टर्स की टीम रिंग में पहुंची और फिर रेंस का इलाज किया। मैच के बाद रोमन रेंस धीरे-धीरे मायूस चेहरे के साथ बैक्स्टेज जा रहे थे लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये थी कि रोमन रेंस को फैंस काफी चीयर कर रहे थे, कुछ समय से रेंस को बू किया गया है लेकिन लैसनर के खिलाफ लहूलुहान होने के बाद रेंस को फैंस का अच्छा सपोर्ट मिला। जहां फैंस के सपोर्ट से रेंस थोड़े खुश होंगे जबकि यूनिवर्सल टाइटल मैच की हार से मायूस।
खैर, रोमन रेंस जिस सपने को एक साल से देखते आ रहे थे वो इस बार रैसलमेनिया पर कांच की तरह टूट गया। अब रोमन रेंस को लैसनर को हराने को आगे हराने का मौका मिलता है या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होगा। लेकिन रेंस की इस हार ने उन्हें फैंस के बीच फिर से हीरो बना दिया है।