WWE चैंपियन जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स को हैल इन ए सेल के बाद वाले इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में नहीं दिखाया गया था। हालांकि 205 लाइव के बाद जिंदर महल ने डार्क मैच में शिरकत की। ऑफ एयर के बाद जिंदर महल ने चैंपियनशिप मैच में बॉबी रुड और डॉल्फ जिगलर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा। इस मैच में जिंदर ने जीत दर्ज की और अपने खिताब को रिटेन किया। हालांकि अभी तक WWE ने जिंदर महल के लिए क्या प्लान बनाया है इस जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा के बीच ब्लू ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी हैल इन ए सेल में चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। पीपीवी में जिंदर महल ने जीत हासिल कर अपने टाइटल को डिफेंड कर लिया। फिलहाल, इस बार के ब्लू ब्रांड के एपिसोड को देखते हुए लगा रहा है कि जिंदर और नाकामुरा का फिउड खत्म हो गया है, क्योंकि इस बार नाकामुरा ने रैंडी के साथ टीम बना कर रुसेव और एडियन इंग्लिश के खिलाफ मैच लड़ा और जीत दर्ज की। हैल इन ए सेल से पहले जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा का मैच समरस्लैम में हुआ था जिसमें जिंदर ने शिंस्के को पराजित किया था। अब भारतीय दौरे से पहले जिंदर महल का चैंपियन बने रहने लगभग तय है। वहीं बताया जा रहा है कि अब जिंदर महल का सामना एजे स्टाइल्स के खिलाफ हो सकता है। खैर, ब्लू ब्रांड ने अपने फैंस को खुश करने का एक और मौका दिया, जिसमें चैंपियन जिंदर महल को डार्क मैच में उतराा। अब देखना होगा कि आखिर जिंदर के खिलाफ आने वाले स्मैकडाउन के पीपीवी कौन खिताब के लिए लड़ता और किस तरह से अपने ताज के लिए मॉर्डन डे महाराज मेबनत करते है। जिंदर महल सर्वाइवर सीरीज में अपने चैंपियनशिप टाइटल को डिफेंड करते हुए अब नजर आएंगे।