आज हुए WWE स्मैकडाउन में फैंस को कई मजेदार मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। डीन एम्ब्रोज़, डॉल्फ जिगलर, द मिज़ ने रॉयल रम्बल मैच में शामिल होने का एलान किया। इसके अलावा डैनियल ब्रायन ने अगले हफ्ते के लिए स्मैकडाउन लाइव में स्टील केज मैच का एलान किया। स्टील केज विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा, जिसमें एलैक्सा ब्लिस और बैकी लिंच एक दूसरे के सामने होंगी। शो की शुरुआत डीन एम्ब्रोज़ के टॉक शो एम्ब्रोज़ असाइलम से हुई। जहां द मिज़ और मरीस गेस्ट बनकर आए थे। द मिज़ ने सैगमेंट के दौरान डीन एम्ब्रोज़ को पकड़ लिया और मरीस ने डीन को थप्पड़ मारने की कोशिश की। लेकिन डीन हट गए और मरीस ने अपने ही पति मिज़ को थप्पड़ जड़ दिया। स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ का सामना मिज़ के साथ हुआ। इस दौरान मिज के साथ मरीस मौजूद थी, लेकिन रैफरी ने दखल देने की वजह से मरीस को बाहर कर दिया। डीन एम्ब्रोज़ ने डर्टी डीड्स देकर द मिज़ को हराया। पिछले हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़ को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। Dark main event. Now the crowd is into it. @WrestlingInc pic.twitter.com/xslSPBV8Cb — FletchBones (@FletchBones) January 11, 2017 इसके अलावा स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट मैच में जॉन सीना का सामना बैरन कॉर्बिन के साथ हुआ। ये पहला मौका था, जब दोनों स्टार्स एक दूसरे से लड़े। एक अच्छे मैच के बाद जीत जॉन सीना के हाथ लगी। वहीं टैग टीम चैंपियनशिप के रीमैच में अमेरिकन एल्फा ने वायट फैमिली को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। मैच के अंत में ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन के बीच जमकर कहासुनी हुई। इस दौरान ब्रे वायट ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। आखिर में ब्रे वायट गुस्से में रिंग से उतरकर चले गए। मौजूदा परिस्थिति को देखकर लग रहा है कि वायट फैमिली में जल्द ही दरार पड़ सकती है। स्मैकडाउन में डॉल्फ जिगलर Vs कलिस्टो, निकी बैला Vs नटाल्या, कार्मैला Vs सीएज लन के बीच मैच हुए।