आज हुए स्मैकडाउन लाइव के आखिर में जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन बाहर आए और उन्होंने आकर एलान किया कि WWE चैंंपियनशिप के लिए अगले हफ्ते डॉल्फ जिगलर, बैरन कॉर्बिन और एजे स्टाइल्स के बीच शिकागो के ऑल स्टेट एरिना में ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। स्मैकडाउन लाइव के खत्म होने के बाद मिज ने वायट फैमिली के साथ टीम बनाकर अमेरिकन एल्फा और डीन एम्ब्रोज़ का सामना किया। एऱिना में मौजूद कुछ फैंस ने इस डार्क मैच की फोटो पोस्ट की। मैच में जीत डीन एम्ब्रोज़ की टीम को हासिल हुई, एम्ब्रोज ने द मिज़ को डर्टी डीड्स दिया। इसके अलावा एक और टैग टीम मैच में हीथ स्लेटर और रायनो ने वॉडविलंस को हराया। इससे पहले शो में बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर के बीच हुए मैच में एजे स्टाइल्स ने दखल दी और दोनों स्टार्स की चेयर से खूब धुलाई की। दरअसल मैच बैरन और डॉल्फ के बीच नंबर 1 कंटैंडर के लिए था। मैच के दौरान एजे स्टाइल्स रिंग साइड कमेंट्री पर मौजूद थे। मैच के दौरान कॉर्बिन ने डॉल्फ जिगलर को पकड़कर कुर्सी पर बैठे एजे स्टाइल्स पर फेंक दिया था, जिसकी वजह से स्टाइल्स नीचे जा गिरे। उसके बाद स्टाइल्स ने चेयर से दोनों पर वार किया, ये मैच डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म हुआ। इसके बाद स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डैनियल ब्रायन आए और अगले हफ्ते के मैच का एलान किया। इसके अलावा स्मैकडाउन में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़ का सामना अपोलो क्रूज़ के साथ हुआ। WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन एलैक्सा ब्लिस को बैकी लिंच से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बैकी लिंच लूचाडोर बनकर और मास्क पहनकर आईं थीं।