आज का स्मैकडाउन लाइव डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स के मैच के साथ खत्म हुआ। जहां डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स को हराकर WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बन गए हैं। स्मैकडाउन लाइव के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया, जिसके बाद कर्ट हॉकिंस बाहर निकलकर आए। डॉल्फ जिगलर ने कुछ भी सेकेंड्स में कर्ट हॉकिंस को मात दी। ऑफ एयर होने के बाद स्मैकडाउन में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़ का सामना डॉल्फ जिगलर के साथ हुआ। इस मैच के दौरान मरीस के रिंग साइड मौजूद रहने की इजाजत नहीं थी। मैच के दौरान स्पिरिट स्कवॉड ने दखल डालने की कोशिश की, लेकिन हाइप ब्रोस ने ऐसा नहीं होने दिया।
Spankings for @HEELZiggler. #StayHyped #SDLive @MojoRawleyWWE @ZackRyder pic.twitter.com/zbt2ZiwGgn
— Rich Resk (@RichResk) November 2, 2016
@HEELZiggler did you just lose a tooth #SDLive #MyVoiceSoundsGrossss pic.twitter.com/xCcvN4ZjuH — Gianna ✨ | TODAY (@giannazigglerr) November 2, 2016
@HEELZiggler you never fail to make me smile ❤️ pic.twitter.com/CAjpI8hocX
— Gianna ✨ | TODAY (@giannazigglerr) November 2, 2016
ऐसा बताया जा रहा है कि मैच काफी मजेदार था और करीब 10 मिनटर तक चला। इन दोनों स्टार्स का सामना पिछले हफ्ते के डार्क मैच में भी हुआ था। वो मैच भी काफी अच्छा था। डॉल्फ जिगलर ने एलान किया है कि सर्वाइवर सीरीज़ में वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रॉ के किसी भी स्टार को खुला चैलेंज देते हैं। ये देखने वाली बात होगी कि रॉ का कौन सा स्टार इस चैलेंज को मानने के लिए आगे आएगा। उम्मीद की जा सकती है कि रॉ का कोई बड़ा स्टार इस चैलेंज को स्वीकार कर फैंस को एक शानदार मैच देखा। सर्वाइवर सीरीज़ 4 घंटे का होगा, ऐसे में मैच के लंबा होने की भी उम्मीद की जा सकती है।