WWE स्मैकडाउन और 205 लाइव के ऑफ एयर होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ ने जॉन सीना के साथ टीम बनाकर बैरन कॉर्बिन और द मिज़ का सामना किया। एरिना में मौजूद फैंस के मुताबिक, इस डार्क मैच में एम्ब्रोज़ और जॉन सीना की जीत हुई। BREAKING: John Cena, Dean Ambrose, Baron Corbin and The Miz have all been reclassified as cruiserweights. #SDLive pic.twitter.com/0XvkUfkccS — The Ultimate Worrier (@TheRyanFranson) March 1, 2017 जॉन सीना और डीन एम्ब्रोज़ ने इससे पहले दिसंबर में स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद टीम बनाई थी। तब दोनों स्टार्स का सामना द मिज़ और एजे स्टाइल्स के साथ हुआ था। जिसमें जीत द मिज़ और एजे स्टाइल्स को मिली थी। इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव एपिसोड काफी अच्छा था। एजे स्टाइल्स और ल्यूक हार्पर के बीच हुआ नंबर 1 कंटैंडर का नाम दिलचस्प था। इसके अलावा शो में बैकी लिंच और मिकी जेम्स के बीच 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच हुआ। जिसमें 2-1 से बाजी बैकी लिंच मारी। वहीं शो की शुरुआत मिज़ टीवी के साथ हुई। हालांकि शो की सबसे अच्छी बात रैंडी ऑर्टन का ब्रे वायट के खिलाफ जाना रहा। रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट के कम्पाउंड में आग लगा दी। ल्यूक हार्पर पहले ही वायट फैमिली से अलग हो गए थे और अब रैंडी ऑर्टन भी साथ नहीं रहे। ऐसे में वायट फैमिली में सिर्फ ब्रे वायट और एरिक रॉवन बचे। रॉवन चोट की वजह से बाहर हैं, ऐसे में ब्रे वायट अकेले पड़ गए हैं। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन ने अब रैसलमेनिया मेन इवेंट का हिस्सा बनने की बात भी कह दी है। एजे स्टाइल्स के नंबर 1 कंटैंडर बन जाने के बाद भी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि रैसलमेनिया का मेन इवेंट किस तरह और किन स्टार्स के बीच होगा। आपको बता दें कि जॉन सीना मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट में ब्रे वायट के खिलाफ लड़ेंगे। वहीं इसी लाइव इवेंट के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़, बैरन कॉर्बिन और डीन एम्ब्रोज के बीच मैच होगा।