स्मैकडाउन के ऑफ एयर होने के बाद WWE चैंपियन जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। मैच के दौरान सिंह ब्रदर्स ने जिंदर महल की मदद की और डिसक्वालीफिकेशन के जरिए मैच रैंडी ऑर्टन ने जीता, लेकिन जिंदर महल अपना खिताब बचाने में कामयाब रहे। अगले हफ्ते होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी से पहले स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड न्यू ओरलिंस के स्मूदी किंग सैंटर में हुआ। मनी इन द बैंक से पहले स्मैकडाउन के ज्यादातर बड़े स्टार्स शो का हिस्सा बने। विमेंस डिवीजन में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप नेओमी का सामना टैमिना और नटालिया का सामना शार्लेट के साथ हुआ। वहीं 6 महीने पहले घुटने में लगी चोट के बाद जैक रायडर की WWE में वापसी हुई। स्मैकडाउन में आज रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल का आमना सामना होना था, लेकिन रैंडी ऑर्टन ने छुपके से आकर जिंदर महल को RKO दे दिया। स्मैकडाउन लाइव के शुरु होने से पहले एक और डार्क मैच हुआ, जिसमें ल्यूक हार्पर ने एडन इंग्लिश को मात दी। दोनों स्टार्स के बीच दुश्मनी काफी समय से दिख रही है, लेकिन टीवी पर दोनों का अभी तक कोई मैच नहीं आया है, उम्मीद की जा सकती है कि मनी इन द बैंक में इन स्टार्स के बीच मैच जरूर होगा।