रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। जिसमें कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद बाद जॉन सीना और डीन एंब्रोज का मुकाबला बैरन कॉर्बिन और एजे स्टाइल्स के साथ हुआ। 2016 में इन चारों के बीच में काफी तनाव देखने को मिला था। ये चारों वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी आमने-सामने आए। यहां पर डीन ने कहा था कि वो सीना को पसंद नहीं करते हैं। लेकिन यहां इस मैच में सीना और डीन ने जीत हासिल की। जिससे फैंस भी काफी खुश नजर आए। रैसलमेनिया में डीन एंब्रोज को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए बैरन कॉर्बिन का सामना करना है जबकि सीना यहां टैग टीम मुकाबले में नजर आएंगे। वहीं स्टाइल्स का मुकाबला कमिश्र शेन मैकमैहन के साथ होगा। वहीं कलिस्टो का सामना भी कर्ट हकिंस के साथ हुआ। ये मैच भी काफी शानदार रहा। फैंस ने भी इस मैच में कलिस्टो को पूरा समर्थन दिया। नतीजा ये निकला की उन्होंने कर्ट हकिंस को हरा दिया। स्मैकडाउन का ये शो रैसलमेनिया से पहले था। अब 2 अप्रैल को रैसलमेनिया फ्लोरिडा में है। फैंस भी चाहते है कि स्मैकडाउन रोस्टर के इन चारों सुपरस्टार्स के मुकाबले सबसे बेहतरीन हों। The after dark match from Smackdown : john cena and dean ambrose vs aj styles and baron corbin. #sdlive #smackdown A post shared by Nikki (@geekynikkirva) on Mar 29, 2017 at 7:05am PDT