स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद सुपरस्टार्स के बीच एक 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ने टीम बनाकर WWE चैंपियन जिंदर महल, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन केविन ओवंस और डॉल्फ जिगलर का सामना किया। एजे स्टाइल्स, द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन ने इस टैग टीम मैच में जीत हासिल की। तीनों ही स्टार्स को जीत के बाद एरीना में मौजूद फैंस से जबरदस्त सपोर्ट मिला और फैंस ने काफी चीयर किया।
इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव कैलीफॉर्निया के सैन डिएगो में हुआ। जहां बैटलग्राउंड पीपीवी को लेकर मैचों की शुरुआत हुई। बैटलग्राउंड पीपीवी अगले महीने होगा, जिसके लिए पंजाबी प्रीजन मैच का एलान किया गया है। WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच का हिस्सा जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन होंगे। स्मैकडाउन लाइव में इस बार सबकी नजरें विमेंस मनी इन द लैडर मैच पर टिकी हुई थी। नटालिया, कार्मेला, बैकी लिंच, शार्लेट और टैमिना स्नूका के बीच हुए इस मैच में कार्मेला ने सभी स्टार्स को पछाड़ते हुए जीत हासिल की और ब्रीफकेस अपने नाम किया। स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत करते हुए डैनियल ब्रायन ने कार्मेला के साथ जेम्स एल्सवर्थ को एरीना से ही बैन कर दिया था, लेकिन उन्होंने मेन इवेंट में एक बार फिर से दखल दी। विमेंस चैंपियनशिप के लिए नेओमी और लाना के बीच भी मैच देखने को मिला, जिसमें लाना को हार का सामना करना पड़ा। टैग टीम डिवीजन में द उसोज़ और द हाइप ब्रोस के बीच भी मैच हुआ। इसके अलावा अगले हफ्ते के शो के लिए बैटल रॉयल का एलान किया गया है। इस बैटल रॉयल को जीतने वाला रैसलर यूएस चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बन जाएगा और द उसोज़ vs न्यू डे के एक सैगमेंट को लेकर भी घोषणा की गई है। अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव बेहद खास होगा, क्योंकि ये इंडिपेंडेंस डे स्पेशल स्मकैडाउन लाइव एपिसोड होगा। रैसलमेनिया 33 के बाद ब्रेक पर गए जॉन सीना शो के जरिए वापसी करेंगे।