ऑफ एयर होने के बाद SmackDown में क्या हुआ ?

इस बार का स्मैकडाउन अटलांटा के फिलिप्स एरीना से लाइव हुआ। स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद WWE चैंपियन जिंदर महल का सामना रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ। डार्क मैच के दौरान काफी सारा एक्शन देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन ने RKO जिंदर महल को दिया हालांकि रैंडी ऑर्टन जीत हासिल करने क पूरी कोशिश में लगे रहे, लेकिन उनके हाथ नाकामी लगी। उसके बाद रिंग में सिंह ब्रदर्स आ गए और उन्होंने रैंडी ऑर्टन को मारना शुरु कर दिया। जिसके बाद रैफरी ने डिसक्वालीफिकेशन से मैच को अपने नाम किया। इसके अलावा स्मैकडाउन लाइव के शुरु होने से पहले भी डार्क मैच देखने को मिला। ल्यूक हार्पर, टाय डिलिंजर और मोजा राउली ने टीम बनाकर एडन इंग्लिश और द एस्सेंशन को हराया। WWE बैकलैश में जिंदर महल के हाथों हारने के बाद रैंडी ऑर्टन पहली बार रिंग में नजर आए। उन्होंने WWE यूनिवर्सल को संबोधित किया। रैंडी ने अपने परिवार में वो तीसरी पीढ़ी के रैसलर हैं और वो मनी इन द बैंक में अपना बदला लेंगे। रैंडी ऑर्टन ने कहा कि मनी इन द बैंक में सिर्फ जीत ही उनका लक्ष्य है। अगले महीने होने वाले मनी इन द बैंक पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच होगा। ये पीपीवी रैंडी ऑर्टन के होमटाउन सैंट लूइस में होगा। WWE में पिछले काफी समय से ये चलन बढ़ा है कि WWE सुपरस्टार की उसके होमटाउन में हार होती है। ऐसा समरस्लैम में एंजो, कैस, हैल इन ए सैल में साशा बैंक्स, बेली के साथ पेबैक और एजे स्टाइल्स के साथ इस बार के स्मैकडाउन में हुआ। ऐसे में रैंडी ऑर्टन की दोबारा WWE चैंपियनशिप जीतने की उम्मीदों को झटका लग सकता है। 13 बार के WWE चैंपियन द वाइपर रैंडी ऑर्टन की नजर 14वीं बार खिताब जीतने पर होगी, जिससे कि वो जिंदर महल से अपना बदला भी ले पाएंगे। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि जिंदर महल सितंबर महीने तक WWE चैंपियन बने रह सकते हैं।

App download animated image Get the free App now