इस हफ्ते की स्मैकडाउन में जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने एलान किया कि रॉयल रंबल में चैंपियन एजे स्टाइल्स अपने खिताब को केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ हैंडीकैप मैच में डिफेंड करेंगे। Dark Match after SmackDown Live went off the air. KO, Zyan, and Mahal vs Aj Styles, Bobby Roode, and Shinsuke NAKAMURA! #SmackDownLIVE pic.twitter.com/yoMlpOWFSr — Sir Deathalot II (@KING_BORICUA24_) January 3, 2018 स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद स्टाइल्स को ज्यादा सपोर्ट मिला और उनके साथ बॉबी रुड और शिंस्के नाकामुरा ने टीम बनाई। इनका सामना केविन ओवंस, सैमी जेन और जिंदर महल के खिलाफ 6 मैन टैग टीम मैच के दौरान हुआ। इतना ही नहीं NBA हॉल ऑफ फेमर कार्ल मालोन भी रिंग में आए और उन्होंने बॉबी रुड के साथ जश्न मनाया। एजे स्टाइल्स को पिछले दो हफ्तों में केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि जब जब स्टाइल्स को हार मिली तब तब शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन रिंगसाइड पर थे। वहीं इस बार की हार से स्टाइल्स काफी गुस्से में थे और उन्होंने रॉयल रंबल के लिए मैच मांग लिया। जिसको डेनियल ब्रायन ने हैंडीकैप मैच के रुप में दिया। कार्ल मालोन रिटायर अमेरिकन फ्रोफेशनल बास्केटबॉल प्लेयर रहे चुके है और NBA के हॉल ऑफ फेमर भी। इससे पहले ये दिग्गज WCW में शिरकत कर चुका है, जब इन्होंने डायमंड डैसाल पेज के साथ टीम बनाकर हल्क हॉगन और डेनिस रोडमैन के खिलाफ पीपीवी में मैच लड़ा था। एजे, बॉबी और शिंस्के ने एक बार फिर से ओवंस, महल और सैमी का सामना किया। मैच के दौरान सैमी ने स्टाइल्स के ऊपर बोतल फैंकी लेकिन स्टाइल्स ने उसे कैच करके जेन पर दोबारा फेंक दी। वहीं स्टाइल्स की टीम ने मैच को जीत लिया और सैमी पर पानी की बोतल से अपने जश्न को मनाया। Phenomenal. pic.twitter.com/gqnyj7uf3Q — Italo Santana (@BulletClubItal) January 3, 2018 The #WWE Water Bottle is in early contention for Superstar of the Year. Look at how quickly it took out @SamiZayn courtesy of @REALBobbyRoode. #SDLive #WWEOrlando pic.twitter.com/eS8e9EoIJR — FL Wrestling Fan (@FLWrestlingFan) January 3, 2018 EXCLUSIVE: The MAILMAN delivered, and it was GLORIOUS as Basketball Hall of Famer @TheDeliverer_32 joined @REALBobbyRoode in Orlando! #SDLive pic.twitter.com/esLLUtuGdF — WWE (@WWE) January 3, 2018 इतना ही नहीं ऑन एयर होने से पहले भी फैंस को स्मैकडाउन में शानदार मैच देखने को मिला। जिसमें जैक राइडर और मोजो राउली के बीच जंग हुई। खैर, अब एजे स्टाइल्स अपना बदला रॉयल रंबल में लेंगे।