इस हफ्ते स्मैकडाउन में सुपरस्टार शेकअफ हुआ जबकि मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन ने रुसेव और एडन इंग्लिश के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि शिंस्के नाकामुरा ने एजे पर अटैक किया जबकि बिग कैस मे डेनियल ब्रायन को मारा। एपिसोड खत्म होने के बाद फैंस को एक डार्क मैच देखने को मिला जिसमें शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन की झड़प हुई। एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा का मैच WWE चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया में हुआ था, कुछ लोगों का मानना था कि ये रैसलिंग किंगडम 10 का रिमैच था। नाकामुरा खिताब को जीतने में कामयाब नहीं हो पाए थे लेकिन मैच के बाद स्टाइल्स को इज्जत देते हुए उन्होंने हील किरदार को अपनाया और स्टाइल्स को लो ब्लो दिया। फिर नाकामुरा ने रैसलमेनिया के बाद स्टाइल्स और ब्रायन पर अटैक किया। ब्रायन को जहां किनशासा मारा जबकि स्टाइल्स को लोब्लो दिया। वहीं रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया में यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए फेटल 4 वे मैच में हार गए थे। ऐसा माना जा रहा था कि रैंडी को रॉ में भेजा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं रैंडी का बैकलैश में मैच होना है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में स्टाइल्स पर वार करने के बाद नाकामुरा ने रैने यंग को इंटरव्यू करने से भी मना कर दिया था जिसके बाद एपिसोड खत्म हो गया। कैमरा बंद होने के बाद फैंस को शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन का मैच देखने को मिला। मैच डिसक्वॉलिफिकेश से खत्म हुआ क्योंकि नाकामुरा ने रैंडी ऑर्टन को भी लो ब्लो मार दिया था। ऐसा लग रहा है कि नाकामुरा का ये सिग्नेचर मूव बनता जा रहा है। खैर, पिछले दो हफ्तों से नाकामुरा ने एजे स्टाइल्स अटैक किया है लेकिन स्टाइल्स के पास स्मैकडाउन पर कोई जवाब नहीं था। अब WWE ने एलान किया है कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स का चैंपियनशिप मैच सऊदी अरब में होगा।