लंदन के O2 एरीना में हुए स्मैकडाउन लाइव के खत्म होने के साथ ही WWE के यूरोपियन टूर का अंत हुआ। स्मैकडाउन लाइव शुरु होने और 205 लाइव के खत्म होने से पहले फैंस को 2 ऑफ एयर मैचों का लुत्फ उठाने का मौका मिला। एडन इंग्लिश का सामना टाय डिलिंजर के साथ हुआ, वहीं दूसरे मैच में डॉल्फ जिगलर और शिंस्के नाकामुरा के बीच टक्कर हुई। डार्क मैच में नजर आए 4 स्टार्स में से सिर्फ 2 ही स्टार स्मैकडाउन में नजर आए। डॉल्फ जिगलर और नाकामुरा के बीच झड़प देखने को मिली। डॉल्फ जिगलर ने रिंग में आकर नाकामुरा को बुलाया। नाकामुरा के आने के बाद डॉल्फ जिगलर ने उन्हें मैच लड़ने के लिए कहा, नाकामुरा ने उनका चैलेंज स्वीकार किया, पर डॉल्फ जिगलर पीछे हट गए। उसके बाद डॉल्फ जिगलर ने अपने कोट को नाकामुरा के मुंह पर फेंक दिया और उनपर हमला कर दिया। द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल ने वापसी की और डॉल्फ जिगलर को कई किक मारी। डॉल्फ जिगलर खुद को बचाकर रिंग से बाहर हो गए। इन दोनों स्टार्स के बीच मैच बैकलैश पीपीवी में देखने को मिलेगा, इस बात की काफी संभावना है। वहीं स्मैकडाउन में डैब्यू करने के बाद से डिलिंर का सामना एडन इंग्लिश से 2 बार हो चुका है। दोनों ही मैचों में डिलिंजर को ही जीत मिली है। टाय और एडन दोनों ही स्टार्स आज स्मैकडाउन का हिस्सा नहीं बने। शो शुरु होने से पहले टाय और एडन के बीच मैच हुआ। वहीं टेपिंग्स के बाद नाकामुरा ने जिगलर के खिलाफ मैच लड़ा, जिसमें किनशासा के जरिए नाकामुरा की जीत हुई। रैसलमेनिया 33 के बाद शिंस्के नाकामुरा ने स्मैकडाउन लाइव में डैब्यू किया था। डैब्यू के बाद से ही नाकामुरा सिर्फ सैगमेंट्स का हिस्सा रहे हैं। वो किसी भी स्टार्स के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर नहीं आए हैं। WWE का फिलहाल बैकलैश से पहले उनका टीवी पर कोई मैच कराने का इरादा नहीं है।