स्मैकडाउन लाइव के ऑफ एयर होने के बाद एजे स्टाइल्स का सामना सिंगल्स मै मैच में जॉन सीना के साथ हुआ। मैच में बैरन कॉर्बिन ने जॉन सीना पर अटैक किया और मैच डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म हुआ। स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियन अमेरिकन एल्फा की जोड़ी जॉन सीना की मदद के लिए आई। तभी ब्रे वायट फैमिली भी रिंग में आ गई। एजे स्टाइल्स मैच से हट गए और ये एक 6 मैन टैग टीम मैच में बदल गया, जहां वायट फैमिली का सामना जॉन सीना और अमेरिकन एल्फा से हुआ। इससे पहले शो के दौरान बैरन कॉर्बिन ने कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के सैगमेंट के दौरान दखल दिया। इसके अलावा स्मैकडाउन के मेन इवेंट मैच में डीन एम्ब्रोज़ ने द मिज़ को हराया और नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जॉन सीना का सामना सिंगल्स मैच में बैरन कॉर्बिन के साथ होगा। कॉर्बिन ने कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान दखल देते हुए कहा कि वो रॉयल रम्बल जीतकर रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप जीतेंगे। उसके बाद टॉकिंग स्मैक शो के दौरान बैरन ने कहा कि वो जॉन सीना की इतनी बुरी तरह से पिटाई करेंगे कि सीना रॉयल रम्बल में हिस्सा ही नहीं ले पाएंगे। अमेरिकन एल्फा का सामना अगले हफ्ते WWE टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच में ब्रे वायट फैमिली के साथ मुकाबला होगा। डार्क मैचों ने आने वाले हफ्ते में स्मैकडाउन की दिशा तय कर दी है। फैंस को स्मैकडाउन में हमेशा की तरह ही दिलचस्प मैच देखने को मिलेंगे। सभी को इंतजार जॉन सीना और बैरन कॉर्बिन के मैच पर होगा कि क्या बैरन अपनी कही हुई बातों को अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब होंगे या नहीं। वहीं अगले हफ्ते ब्रे वायट फैमिली अपना खोया हुआ टैग टीम खिताब फिर से पाने की कोशिश करेगी। Fairly certain they're both over 205. #SDLive #205Live #darkmatch pic.twitter.com/hYIlj9aXvk — Brew (@BrewYorkMets) January 4, 2017 Here are your winners of the #SDLive dark match pic.twitter.com/P8RoXx9FoQ — Kristal ? (@Kad1337) January 4, 2017 #SDLive special dark match.....this is freaking awesome! pic.twitter.com/Jip1G85MvQ — David Seto (@SetoPhotography) January 4, 2017